Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के फतेहाबाद में पिता ने बेटे को मारी गोली, कुछ देर में खुद को भी किया शूट; क्या था विवाद?

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:27 AM (IST)

    फतेहाबाद के गांव काजलहेड़ी में संपत्ति विवाद में 80 वर्षीय राजाराम भादू ने अपने बेटे अनूप को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घायल अनूप अस्पताल में भर्ती है। राजाराम का अपनी पत्नी और बेटे के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पारिवारिक विवाद में पिता ने बेटे को मारी गोली, फिर खुद की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। गांव काजलहेड़ी में रविवार को हुए पारिवारिक व प्रॉपर्टी विवाद में 80 वर्षीय बुजुर्ग राजाराम भादू ने अपने छोटे बेटे अनूप को गोली मार दी और फिर खुद के माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    गोली लगने से घायल अनूप को ग्रामीणों ने तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जबकि पुलिस ने मौके से राजाराम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल का उपचार चल रहा है जो खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार राजाराम का अपनी पत्नी व बेटे से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। वह अपनी पत्नी से मारपीट करता था ऐसे में उसकी पत्नी अपने छोटे बेटे अनूप के साथ रहने लग गई। अनूप को केवल आधा एकड़ जमीन दे रखी थी जबकि उसके पास साढ़े चार एकड़ जमीन है।

    मां रक्षाबंधन मनाने मायके गई थी

    रविवार दोपहर राजाराम ढाणी में अनूप के घर पहुंचा और अपनी पत्नी के बारे में पूछा। अनूप ने बताया कि उसकी मां रक्षाबंधन के लिए मायके भाना गांव गई है। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। गुस्से में राजाराम ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से निकाली और अनूप पर दो फायर कर दिए।

    अनूप भागकर बाहर गया ऐसे में उसकी पीठ पर गोली लग गई। इसी दौरान राजाराम ने खुद को माथे में भी गोली मारकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसका शव चारपाई पर पड़ा मिला। राजाराम फतेहाबाद शहर में कार डीलिंग का व्यवसाय करता था और पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय था।

    बड़े बेटे की हो चुकी मौत

    उसके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़े बेटे सुभाष की छह साल पहले हार्ट फेल होने से मौत हो चुकी है। वह बीच वाले बेटे जय सिंह के साथ फतेहाबाद रहता था, जबकि अनूप अपनी मां के साथ अलग ढाणी में रह रहा है जो अविवाहित है।

    बड़ोपल चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायल के बयान लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी। राजाराम ने खुद के लाइसेंसी पिस्तौल से ही गोली मारी है।