Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'युद्ध में लेकर जा रहे हैं, बचा लो...', रूस-यूक्रेन वॉर के बीच फंसे हरियाणा के युवक, परिजनों को भेजा लास्ट मैसेज

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:56 PM (IST)

    फतेहाबाद के कुम्हारिया गांव के अंकित और विजय रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हैं। उन्हें युद्ध में भेजा जा रहा है। अंकित ने भाई को मैसेज भेजकर मदद मांगी। परिजनों ने विदेश मंत्रालय को सूचना दी है और मदद की गुहार लगाई है। अंकित की मां ने बेटे की वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नाम की सवामणी बोली है और कहा कि मोदी ही उनके लिए भगवान हैं।

    Hero Image
    रूस-यूक्रेन वॉर के बीच फंसे हरियाणा के युवक (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। रूस-यूक्रेन युद्ध में फतेहाबाद के गांव कुम्हारिया के दो युवक अंकित और विजय फंसे हुए हैं। जिन्हें आज शनिवार सुबह युद्ध में भेज दिया जाएगा।

    इसके बाद से दोनों परिवार दुआओं और सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं। अंकित की मां ने बेटे की वापसी के लिए बजरंग बलि सहित अन्य देवताओं की 11 सवामणी के साथ एक सवामणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की भी बोली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस में फंसे अंकित जांगड़ा ने वीरवार आधी रात को बड़े भाई रघुवीर को इंटरनेट मीडिया के जरिये वाइस मैसेज भेजा। संदेश में अंकित ने कहा– “ठीक हूं भाई, सुबह पांच बजे हमें युद्ध में लेकर जा रहे हैं। आगे से मेरा फोन नहीं लगेगा, बचा सकते हो तो बचा लो।” इसके बाद से परिवार का उनसे संपर्क पूरी तरह टूट गया।

    वॉट्सऐप भी करवा दिया डिलीट

    स्वजन का कहना है कि अंकित ने पहले ही अपना वॉट्सऐप डिलीट करवा रखा था, ताकि ट्रेस न किया जा सके। गौरतलब है कि अंकित जांगड़ा और विजय पूनिया पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा पर रूस गए थे।

    वहां एजेंटों ने जबरन रशियन आर्मी में भर्ती करवा दिया गया। अब उन्हें यूक्रेन के डोनेक्सो सेक्टर में धकेला। जो जीरो लाइन महज 15 किलोमीटर दूर है। इस लाइन पर पहले भेजे गए युवा अब तक वापस नहीं लौटे हैं।

    विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को दी वाइस मैसेज की जानकारी अंकित के पिता रामप्रसाद ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए बेटे को विदेश भेजा था।

    अंकित के भाई रघुवीर जांगड़ा ने बताया कि उसके भाई का वीरवार रात 12 बजे वाइस मैसेज आया था जो उन्होंने सुबह देखा था, उसके बाद उससे लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

    विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को किया सूचित

    रघुवीर ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने कहा है कि वे अंकित के वाइस मैसेज को अंबेसी में मेल कर दें जिसके बाद उन्होंने मेल भेज दी है।

    इसके बावजूद अब तक कोई सूचना नहीं है और ना ही दोनों युवकों से कोई संपर्क हो पाया है।

    अंकित की मां सुशीला बोली-बेटे को सही सलामत ले आएं तो मोदी ही मेरे लिए भगवान है अंकित की मां सुशीला देवी ने दो दिन पहले बेटे से वीडियो कॉल की थी।

    मां ने कहा– ‘होशियार रहना, तुम्हें वापस ले आएंगे। तुम अकेले नहीं हो, पूरी दुनिया तुम्हारे साथ है।’ विजय की मां सुमन देवी ने भी बेटे को ढांढस बंधाया।

    सुशीला ने अपने बेटे की वापसी के लिए बजरंग बलि सहित अन्य देवताओं की 11 सवामणी बोली है। एक सवामणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की भी बोली है। सुशीला ने रोते हुए बताया कि यदि मोदी उनके बेटे को वापस ले आए तो वे उनके लिए भगवान हैं।