खाबड़ा ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, बहन पर टिप्पणी करने के चलते दोस्तों ने की थी मुकेश की हत्या
भट्टूकलां पुलिस ने खाबड़ा गांव के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए मोहित कुमार और दीपू को गिरफ्तार किया। 25 अक्टूबर को एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान बाद में मुकेश कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि शराब पीने के दौरान बहन पर टिप्पणी करने के चलते दीपू ने मुकेश की हत्या कर दी और शव को नाले के किनारे दफना दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1762160141422.webp)
खाबड़ा हत्याकांड: बहन पर टिप्पणी बनी हत्या का कारण, दो गिरफ्तार
संवाद सूत्र, भट्टूकलां। पुलिस ने खाबड़ा गांव में हुए रहस्यमयी ब्लाइंड मर्डर केस का राजफाश कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मोहित कुमार उर्फ बादल और दीपू दोनों निवासी खाबड़ा कलां के रूप में हुई है। डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर को खाबड़ा गांव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिला था।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल व फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की गहन जांच की थी। मृतक की पहचान न होने पर शव को नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया था। तीन दिन बाद 28 अक्टूबर को मृतक के भाई नरेश कुमार ने शव की पहचान अपने भाई मुकेश कुमार के रूप में की, जो 18 अक्टूबर से लापता था।
दोस्ती के बीच शराब पार्टी बनी हत्या की वजह
पूछताछ में दोनों आरोपितों ने खुलासा किया कि 18 अक्टूबर को वे मृतक मुकेश के साथ जोहड़ के किनारे शराब पी रहे थे। इसी दौरान मुकेश ने आरोपित दीपू की बहन के बारे में आपत्तिजनक बातें कही, जिससे गुस्से में आकर दीपू ने घर से कापा लाकर मुकेश के सिर पर वार कर दिया। मुकेश की मौत के बाद दोनों ने कस्सी से गड्ढा खोदकर शव को नाले के किनारे दबा दिया और ऊपर से खास-फूस डालकर छिपा दिया।
दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा मामला दर्ज किया है। डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि जांच जारी है ताकि हत्या की साजिश और संभावित सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।