पहले गर्लफ्रेंड का कत्ल, फिर ठिकाने लगाई डेड बॉडी; गुरुग्राम में जावेदा खातून के ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा
गुरुग्राम में 27 नवंबर से लापता जावेदा खातून की हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि उसकी हत्या दोस्त संजय ने अवैध संबंध के चलते की। दोनों क ...और पढ़ें

गुरुग्राम में महिला मित्र की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार। जागरण
डिजिटलडेस्क, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में 27 नवंबर से लापता महिला जावेदा खातून की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि जावेदा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्त ने ही की थी। अवैध संबंध के चलते उसकी हत्या हत्या हुई है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि जावेदा खातून 27 नवंबर की रात को दोस्त संजय से मिलने के लिए सुशांत लोक स्थित किराए के रूम पर गई थी। रूम पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और संजय ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी संजय ने महिला के शव को ठिकाने लगा दिया।
वहीं, पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए हत्यारोपी संजय को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय (26 वर्ष) मूल रूप से राजस्थान के कोटपूतली का रहने वाला है।
सेक्टर-29 थाना पुलिस को रविवार दोपहर राहगीरों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि इफकोचौकमेट्रो स्टेशन के पास शराब ठेके के पीछे खाली पड़ी जमीन पर एक महिला का शव मिट्टी में दबा हुआ है। इस पर थाना पुलिस, एफएसएल, फिंगरप्रिंट टीमें घटनास्थल पर पहुंची थीं। पुलिस ने मौके पर देखा कि महिला का चेहरा हल्का बाहर निकला हुआ था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत महिला के शव को बाहर निकाल लिया और आगे की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में गाोमांस वाला मोमोज खिलाने से भड़का विवाद, डीयू छात्र के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने दर्ज कराया केस
पुलिस के मुताबिक, महिला मूल रूप से असम के दारांग जिले की रहने वाली थी और इस समय सुखराली में अपनी महिला मित्र के साथ कमरे में किराये से रहती थी। जांच में यहा भी पता चला कि जावेदा की मित्र ने सेक्टर-18 थाने में एक दिसंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने कहा था कि जावेदा 27 नवंबर की रात अपने दोस्त के घर जाने और दो घंटे में आने की बात कहकर गई थी। जब उसने दो घंटे बाद फोन मिलाया तो स्विच ऑफ था।
पुलिस ने हत्यारोपी से की पूछताछ
पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी संजय से पता चला कि वह गुरुग्राम में एसी रिपेयर करने का काम करता है। इसका ताऊ सुशांत लोक में गार्ड की नौकरी करता है। यह भी अपने ताऊ के साथ सुशांत लोक में ही रहता है। जावेदा खातून इसकी मित्र थी। आरोपी ने महिला मित्र की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।