गुरुग्राम में नाकेबंदी के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने सिपाही को कुचला, मौके पर ही मौत; ड्राइवर फरार
गुरुग्राम में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने नाके पर चेकिंग कर रहे सिपाही अजय सिंह को कुचल दिया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मृतक सिपाही रेवाड़ी जिले का रहने वाला था और छह साल पहले पुलिस में भर्ती हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम में नाकेबंदी के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने सिपाही को कुचला।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र में बुधवार रात ढाई बजे ग्वाल पहाड़ी चौकी के सामने नाकेबंदी पर तलाशी के दौरान डंपर चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय बेरिकेडिंग तोड़ते हुए सिपाही को रौंद दिया। भागने के दौरान चालक ने एक पिकअप और सरकारी गाड़ी टाटा सूमो को भी टक्कर मारी। हादसे में सिपाही अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। दूसरी ओर भागने के दौरान बैरिकेडिंग का एंगल लगने से डंपर की टंकी फट गई और वह करीब पांच सौ मीटर दूर बाद ही बंद हो गया। इस पर चालक डंपर को सड़क पर छोड़कर मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गया।
ग्वाल पहाड़ी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल रोहित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि वह बुधवार रात आठ से सुबह आठ बजे तक के लिए सिपाही अजय, देवेंद्र, होमगार्ड संजय व वालिद हुसैन के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए हर रोज की तरह पुलिस चौकी गवाल पहाड़ी के सामने नाका लगाकर गुरुग्राम से फरीदाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे।
सभी जवानों ने रिफलेक्टर जैकेट पहनी हुई थी। वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग भी कर रखी थी। सिपाही देवेंद्र के हाथ में सरकारी हथियार एसएलआर, उनके और सिपाही अजय के पास टार्च थी। सिपाही अजय टार्च से इशारा कर वाहनों को रुकवाकर जांच कर रहे थे। रात करीब ढाई बजे अजय ने सफेद रंग की पिकअप गाड़ी रोकी। वह पिकअप गाड़ी की जांच के दौरान कागजात देख रहे थे।
इसी दौरान गुरुग्राम की तरफ से तेज रफ्तार डंपर एचआर58ई4664 आता दिखाई दिया, जब उसे रुकने का इशारा किया गया तब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बाई तरफ लगे बेरिकेड में सीधी टक्कर मारते हुए अजय पर डंपर चढ़ा दिया। इसके बाद गाड़ी भगाते हुए चालक ने सामने जांच के लिए रोकी गई पिकअप में भी टक्कर मार दी।
आसपास खड़े अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां से दूसरी तरफ कूदकर अपनी जान बचाई। अगर पुलिसकर्मी मौके से तुरंत नहीं हटते तो और भी लोग डंपर की चपेट में आ सकते थे। इसके बाद भी डंपर चालक नहीं रुका, उसने भागने के दौरान सरकारी गाड़ी टाटा सूमो को टक्कर मारी और वहां से डंपर भगा ले गया।
बताया जाता है कि बैरिकेडिंग पर चढ़ाने के दौरान लोहे का एंगल डंपर में फंस गया था। थोड़ी दूर जाकर एंगल डंपर के टंकी में घुस गया। इससे टंकी फट गई और डंपर रुक गया। ग्वाल पहाड़ी से करीब पांच सौ मीटर आगे चालक डंपर छोड़कर चालक जंगल के रास्ते फरार हो गया। जानकारी के अनुसार ट्राले में क्रेशर भरा हुआ था। थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपित डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।
छह साल पहले सिपाही भर्ती हुए थे अजय
पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय अजय कुमार मूल रूप से रेवाड़ी जिले के कुमरोधा गांव के रहने वाले थे। यह साढ़े छह साल पहले हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। इस समय यह डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्वाल पहाड़ी चौकी में तैनात थे।
गुरुवार सुबह इनके शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। दोपहर बाद पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इससे पहले भी पुलिसकर्मियों के साथ हुए हैं हादसे
पुलिसकर्मी के साथ जिले में यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई बार पुलिसकर्मी हादसों का शिकार होते रहे हैं। बीते 17 अक्टूबर को ही एक कार सवार युवक ने पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिसकर्मियों को सोहना रोड पर टक्कर मार दी थी। आरोपित कार चालक एक पुलिसकर्मी को बोनट पर करीब सौ मीटर तक ले गया था।
इसके बाद वह फरार हो गया था। इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गया था। डेढ़ महीने पहले एमजी रोड पर भी एक कार ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी। इसमें भी पुलिसकर्मी घायल हो गया था।
पिछले साल 14 अप्रैल को भी गुरुग्राम के सेक्टर 4/7 चौक पर एक कान्स्टेबल ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान एक काले शीशे वाली सफेद कार चौक से सेक्टर नौ की तरफ जा रही थी। कांस्टेबल ने रोकने का इशारा किया। इस दौरान ड्राइवर ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।