गुरुग्राम: केएमपी एक्सप्रेसवे के किनारे युवक का मिला, सड़क हादसे में मौत की आशंका
गुरुग्राम में केएमपी एक्सप्रेसवे के किनारे एक युवक का शव मिला है। आशंका है कि यह घटना सड़क हादसे में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की ...और पढ़ें
-1765663007682.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, पटौदी (गरुग्राम)। बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लांगड़ा में केएमपी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है आशंका है कि सड़क हादसे में उसकी मौत हुई होगी। लांगड़ा गांव के एक व्यक्ति ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मृतक का चेहरा पशुओं द्वारा खाया हुआ था तथा सिर पर घिसटने के निशान थे। उसके पीछे एक बैग भी लटका हुआ था तथा उसमें खाली टिफिन था। उसके पास से पुलिस को एक मैन पावर कंपनी का कार्ड मिला है, जिसमें तेजपाल नाम लिखा हुआ है। अनुमान कि वह किसी मैन पावर कंपनी में कार्य करता होगा।
खाली टिफिन से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ड्यूटी से वापस आ रहा होगा और सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा। बिलासपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।