Updated: Mon, 12 May 2025 09:25 AM (IST)
गुरुग्राम में चोरों ने सिक्योरिटी सिस्टम हैक करके एक्सिस बैंक के एटीएम से दस लाख रुपये उड़ा लिए। रीको आटो इंडस्ट्री के पास स्थित एटीएम में बिना मशीन को तोड़े अंदर रखी कैसेट से नकदी गायब की गई। चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आशंका है कि चोर एटीएम सिस्टम से परिचित थे।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सदर थाना क्षेत्र में रीको ऑटो इंडस्ट्री के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से किसी ने दस लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरों ने सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर घटना को अंजाम दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने मशीन को क्षतिग्रस्त किए बिना ही अंदर रखी जाने वाली कैसेट से रुपये निकाल लिए। घटना के बाद चोर बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर चले गए। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने एटीएम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के वकील की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
हिटाची पेमेंट्स सर्विस लिमिटेड कंपनी के वकील दिल्ली के साकेत के गौरव कुमार ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कंपनी का हेड आफिस तमिलनाडु के चेन्नई में है। कंपनी विभिन्न बैंकों के एटीएम के रखरखाव का काम करती है।
वहीं, बीते दिनों चार मई को कंपनी की तरफ से कर्मचारी जब दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर रीको आटो इंडस्ट्री के पास लगे एक्सिस बैंक की देखरेख करने के लिए पहुंचे तो उसका शटर बंद था। इस पर कर्मचारियों ने यह समझा कि शायद पुलिस ने इसका शटर बंद किया होगा। कंपनी कर्मचारियों ने शटर खोलकर एटीएम के अंदर जांच की तो वह बंद पाया गया।
इसके बाद उन्होंने कंपनी पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। कंपनी की तरफ से एटीएम मशीन की जांच की गई तो पता चला कि किसी ने 30 अप्रैल को एटीएम से 10 लाख रुपये निकाले। हैरानी की बात यह थी ये रुपये मशीन को क्षतिग्रस्त या तोड़े बिना ही निकाले गए थे। जांच में पता चला कि एटीएम मशीन के अंदर जिस कैसेट में नकदी रखी जाती है, उसमें से रुपये गायब थे।
सीसीटीवी कैमरे की बैटरी, डीवीआर, हार्ड डिस्क गायब
कंपनी की शिकायत पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस जब एटीएम बूथ पहुंची तो पता चला कि चोरों ने घटना के सुबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की बैटरी, डीवीआर और हार्ड डिस्क भी चोरी की है। चोरों ने एटीएम मशीन के पीसी कोर सिस्टम और चेस्ट लाक को भी गायब कर दिया। आशंका है कि चोर एटीएम सिस्टम और बैंक प्रणाली से बेहतर तरीके से वाकिफ थे। उन्होंने बिना किसी चीज को नुकसान पहुंचाए सिक्योरिटी सिस्टम को हैक किया।
क्या होता है पीसी कोर
एटीएम का पीसी कोर वह सिस्टम होता है, जो नोटों की गिनती और वितरण को नियंत्रित करता है। यह सिस्टम नहीं होने से एटीएम गलत तरीके से पूरे बंडल या ज्यादा नोट एक बार में ही निकाल देता है। इस सिस्टम तक पहुंचने के लिए एटीएम मशीन खोलने की चाबी की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर; पूछताछ में खोले कई गहरे राज
तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही पुलिस
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बूथ के अंदर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नहीं मिलने से अब आसपास की कंपनियों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। जांच में तकनीकी विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।