Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: बुलडोजर से ढहा दिए ढाबे-होटल और बैंक्वेट हॉल, कार्रवाई से पूरे इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:29 PM (IST)

    Bulldozer Action नया गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने एनएच-48 की प्रतिबंधित बेल्ट में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कई ढाबों होटलों मजदूर क्वार्टरों और एक अवैध बैंक्वेट हॉल को तोड़ा गया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    एनएच-48 पर अवैध रूप से बने ढाबे, होटल और बैंक्वेट हाल ध्वस्त।

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। Bulldozer Action नया गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) ने सोमवार को थाना बिलासपुर पुलिस बल की सहायता से एनएच-48 की प्रतिबंधित बेल्ट में अवैध निर्माणों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि अभियान सुबह शुरू हुआ और देर शाम तक चला। इस दौरान टीम ने कई ढाबों, होटलों, मजदूर क्वार्टरों और एक अवैध बैंक्वेट हाल को जमींदोज कर दिया।

    कार्रवाई की शुरुआत गांव भोड़ाकलां से हुई, जहां राजस्व सीमा में बने खुशाल फैमिली होटल समेत दो अवैध ढाबों को ढहा दिया गया। इसके बाद टीम गांव सिधरावली पहुंची जहां श्री श्याम फैमिली ढाबा, श्री सावरिया ढाबा और ड्रीम हट फैमिली रेस्टोरेंट को भी तोड़ दिया गया।

    इसी इलाके में बनाए गए लगभग 50 मजदूर क्वार्टर जो टिन शेड से बने थे उन्हें भी गिरा दिया गया। साथ ही एक निर्माणाधीन भवन (डीपीसी स्तर) को भी जमींदोज कर दिया गया। सबसे बड़ी कार्रवाई फार्च्यून होटल परिसर में की गई, जहां एक अवैध बैंक्वेट हॉल/पार्टी हाल का निर्माण किया गया था। विभाग की टीम ने इसे भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Gurugram: शराब के नशे में धूत लोगों ने मचाया आतंक, घर पर बरसाए ईंट-पत्थर और...

    इस बारे में डीटीपीई अमित मधोलिया का कहना है कि एनएच-48 और उसके आसपास किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और जहां भी नियमों का उल्लंघन सामने आएगा वहां तुरंत बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।