चिंटेल्स पैराडिसो: चौथा टावर रविवार तक होगा जमींदोज, पांचवां नवंबर में टूटेगा; किराया बंद होने से लोग परेशान
सेक्टर 109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के खतरनाक टावरों को गिराने का काम तेज़ी से जारी है। एफ जी और एच टावर पूरी तरह गिरा दिए गए हैं जबकि ई-टावर भी लगभग ध्वस्त हो चुका है। सुरक्षा कारणों से कुछ टावरों को गिराना फिलहाल संभव नहीं है। बिल्डर द्वारा किराया बंद करने से प्रभावित परिवार परेशान हैं और आरडब्ल्यूए ने किराया तुरंत शुरू करने की मांग की है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी में खतरनाक घोषित किए गए टावरों को गिराने का काम तेजी से जारी है। अब तक एफ, जी और एच टावर पूरी तरह जमींदोज किए जा चुके हैं, जबकि ई-टावर 90 प्रतिशत तक गिर चुका है। अधिकारियों के अनुसार रविवार तक इसे पूरी तरह तोड़ दिया जाएगा। इसके बाद डी-टावर को अगले सप्ताह से गिराने की कार्रवाई शुरू होगी और नवंबर में पांचवां टावर भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।
आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट में सोसायटी के सभी नौ टावरों को असुरक्षित बताया गया है। हालांकि ए, बी, सी और जे टावर की बेसमेंट आपस में जुड़ी होने से इन्हें फिलहाल गिराना संभव नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में इन टावरों को लेकर स्टे भी लगा हुआ है। इनमें अभी करीब 130 परिवार रह रहे हैं।
चिंटेल्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएन यादव का कहना है कि डी, ई, एफ, जी और एच टावर की बेसमेंट एकसाथ जुड़ी थी इसलिए नोएडा के ट्विन टावर जैसा विस्फोटक विधि इस्तेमाल करना संभव नहीं था। तीन टावर गिर चुके हैं, चौथा लगभग खत्म है और पांचवां नवंबर तक गिर जाएगा। जे टावर को गिराना अभी संभव नहीं।
डीटीपीई ने किया निरीक्षिण
डीटीपीई अमित मधोलिया ने मंगलवार को सोसायटी का निरीक्षण किया और तोड़फोड़ कर रही कंपनी एडिफिस को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की। वहीं इस मामले पर 25 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित है।
बिल्डर ने किराया देना बंद किया
चिंटेल्स इंडिया लिमिटेड ने अगस्त माह से प्रभावित परिवारों को किराया देना बंद कर दिया है। कंपनी का तर्क है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किराया केवल निर्माण शुरू होने के साथ दिया जाना था। जनवरी से 140 परिवारों को 15 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से किराया दिया जा रहा था।वहीं जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक होगी, इसमें अब तक की कार्रवाई की समीक्षा रिपोर्ट रखी जाएगी।
सोसायटी का निरीक्षण कर टावर गिराने की प्रगति देखी। एडिफिस कंपनी को निर्देश दिए हैं कि डी और ई टावर जल्द तोड़े जाएं। - अमित मधोलिया, डीटीपीई, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग
फ्लैट मालिकों को किराया देना अचानक बंद करना गलत है। इसे तुरंत शुरू किया जाना चाहिए। -राकेश हुड्डा, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, चिंटेल्स पैराडिसो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।