Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मोबाइल नंबरों ने उगला राज... देश भर में 25,603 लोगों से 106 करोड़ ठगने वाले 67 साइबर ठग गिरफ्तार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:53 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराध के 67 आरोपियों से पूछताछ कर 25 हजार से अधिक शिकायतों का पर्दाफाश किया है। इन ठगों ने पूरे भारत में 106 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपियों से मिले मोबाइल डेटा से पता चला कि वे फर्जी प्रोफाइल और सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को धोखा देते थे। पुलिस ने आरोपियों से 88 लाख रुपये भी बरामद किए हैं और आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    67 आरोपितों से पूछताछ और डाटा से ठगी की 25,603 शिकायतों का पर्दाफाश

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगी के विभिन्न मामलों की जांच के दौरान पिछले महीनों पकड़े गए 56 आरोपितों से पूछताछ और इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से मिले डाटा के आधार पर 25 हजार से ज्यादा शिकायतों का पर्दाफाश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि गुरुग्राम साइबर पुलिस टीम ने 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।  इन साइबर अपराधियों ने पूरे भारत के लोगों से कुल 106 करोड़ नौ लाख रुपये की ठगी की। दिल्ली-एनसीआर में साइबर अपराधों से इन बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। 

    इन महीनों में पकड़े गए ये साइबर अपराधी

    • अप्रैल में आबिद खान, खालिद खान, गौतम, रोहित, सुरेंद्र, गौरव गर्ग, कपिल गर्ग।
    • मई में भूपेंद्र, अजय कुमार, ललित कुमार, जितेंद्र सिंह, अनूप सिंह, रवि प्रसाद, सुनील यादव।
    • जून में राहुल, विष्णु, आशीष, विनय, लक्की सिंह, लखन, सूरज, राहुल, रोश, रवि, प्रह्लाद।
    • जुलाई में ऋषि, पवन फौजदार, अमर फारुक, सूरज, संदीप कुमार, हर्ष कुमार, यादवेंद्र, राकेश कुमार, सुशील, द्वीप कुमार, अमित कुमार।
    • अगस्त में रणजीत ठाकुर, राजू, सेमा बानो, करिश्मा, निहारिका, आकाश, परवीन राजेंद्रा, कपिल, सुमित चौहान।

    25 मोबाइल नंबर के डेटा से हुआ इतनी ठगी का खुलासा

    इनके पास से बरामद किए गए 25 मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से डाटा निकलवाया गया। इससे पता चला कि आरोपितों के विरुद्ध देशभर में लगभग 106 करोड़ नौ लाख रुपये की ठगी के संबंध मे 25,603 शिकायतें और 877 केस दर्ज हैं।

    इनमें से 48 केस हरियाणा के हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपित फर्जी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटार्सन इन्वेस्टमेंट फ्राड, फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। पुलिस टीम ने आरोपितों के पास से 88 लाख 15 हजार 863 रुपये भी बरामद किए थे।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में अगले पांच साल नहीं आएगी रुकावट, टेंडर को सितंबर में मंजूरी मिलने की उम्मीद