Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में अगले पांच साल नहीं आएगी रुकावट, टेंडर को सितंबर में मंजूरी मिलने की उम्मीद

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:39 PM (IST)

    गुरुग्राम में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए 422 करोड़ का टेंडर जल्द पूरा होगा। निगम अगले 5 सालों के लिए एजेंसियों को काम सौंपेगा। टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सितंबर के पहले सप्ताह में मुख्यालय को भेजा जाएगा। शहर को तीन जोन में बांटा गया है प्रत्येक के लिए अलग एजेंसी होगी। 29 अगस्त को टेंडर की अवधि समाप्त होगी जिसके बाद तकनीकी मूल्यांकन होगा।

    Hero Image
    सितंबर में मिलेगी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन टेंडर को मंजूरी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व्यवस्था के लिए लगाया टेंडर जल्द सिरे चढ़ने वाला है। टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सितंबर के पहले सप्ताह में इसे मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

    सितंबर में ही इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम ने अगले पांच साल के लिए नया टेंडर तैयार किया था। कूड़ा उठान के लिए शहर को तीन जोन में बांटा गया है।

    प्रत्येक जोन के लिए अलग एजेंसी को काम सौंपने की तैयारी है। निगम ने पहले शहरी स्थानीय निकाय विभाग को शहर को दो जोन में बांटकर टेंडर प्रस्ताव भेजा था, जिसमें बाद में संशोधन किया गया।

    29 अगस्त को टेंडर की अवधि समाप्त हो जाएगी और इसे तकनीकी मूल्यांकन के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, जोन एक के लिए 122 करोड़ रुपये, जोन दो के लिए 140 करोड़ और जोन तीन के लिए 160 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इस पर 422 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 जून को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी का वर्क आर्डर खत्म हो गया था। जिसके बाद निगम ने चार एजेंसियों को छह महीने के लिए काम सौंपा है।

    इन एजेंसियों को निगम ने सौंपा था काम

    • जोन 1- वाईएलवी एसोसिएट्स
    • जोन 2 -आरएस इंटरप्राइजेज
    • जोन 3 - केएस मल्टीफेसिलिटी
    • जोन 4 -आर्मी डेकोरेटर्स

    शहर में 5.5 लाख घर और प्रतिष्ठान

    शहर में लगभग 5.5 लाख घर और प्रतिष्ठानों हैं। निगम क्षेत्र में चार एजेंसियों ने आठ जुलाई 2025 को मुख्यालय से टेंडर की मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया था, लेकिन कूड़ा उठान के लिए 400 गाड़ियां नहीं लगी ।

    17 जून काे डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड का टेंडर खत्म हो गया था। इसके बाद नई एजेंसियां निर्धारित 400 वाहन पूरे नहीं कर पा रही हैं, जिसके कारण ज्यादा परेशानी बढ़ गई है।

    गारबेज वर्नेबल प्वाॅइंट पर कूड़े की मात्रा बढ़ गई है, जिसे उठाने के लिए निगम को अलग से मशीनरी और ट्रैक्टर ट्राली लगाने पड़ रहे हैं। नगर निगम के एक्सईएन सुंदर श्योराण ने बताया कि सितंबर में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेज दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, Rapido के साथ साझेदारी से किराये में मिलेगा Discount