Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हम सब सुरक्षित; पुलिस अब भी पहेली में उलझी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:14 PM (IST)

    मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर हुई फायरिंग के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एल्विश ने बताया कि वह और उनका परिवार सुरक्षित हैं। हिमांशु भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है। यह घटना एक महीने में हुई तीसरी आपराधिक घटना है।

    Hero Image
    फायरिंग के बाद पहली बार एल्विश की प्रतिक्रिया, बोले-वह और परिवार सुरक्षित

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-सीजन दो के विजेता एल्विश यादव के सेक्टर 57 स्थित घर पर रविवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग के बाद पहली बार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनकी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने सोमवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा कि वह और उनका परिवार सुरक्षित हैं। लोगों ने उनके प्रति जो चिंता दिखाई, इसके लिए वह दिल से धन्यवाद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सीसीटीवी में कैद 

    रविवार सुबह साढ़े पांच बजे बाइक से आए तीन शूटरों ने एल्विश के पांच मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम मंजिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। हमलावर हेलमेट पहने हुए थे। शूटरों द्वारा चलाई गई गोलियां घर की बालकनी, दीवारों, खिड़की और दरवाजों पर लगी थीं। जिस वक्त फायरिंग हुई, एल्विश घर पर नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार, केयरटेकर व परिवार के कुछ अन्य लोग घर के अंदर थे।

    मामले में चुप्पी तोड़ी

    हालांकि, फायरिंग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने रविवार दोपहर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट जारी कर ली थी। पोस्ट में बेटिंग का विज्ञापन करने को लेकर फायरिंग की बात लिखी थी। फायरिंग के एक दिन बाद एल्विश यादव ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी। इंटरनेट मीडिया पर इसको लेकर उनकी एक प्रतिक्रिया सामने आई।

    क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया

    उन्होंने लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए वह तह-ए-दिल से आभार व्यक्त करना चाहते हैं। वह और उनका परिवार सुरक्षित और स्वस्थ है। आपके विचारों और चिंताओं के लिए वह सचमुच आभारी हैं। वहीं इस मामले में पुलिस अब तक शूटरों की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए सेक्टर 56 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया है।

    गोलियों से भूनकर हत्या

    गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शूटरों के रास्ते का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

    जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी ओर एक महीने के अंतराल में हुई इस तीसरी घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। एक महीने पहले हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की गई थी।

    इसके बाद इनके करीबी रहे रोहित शौकीन की राहुल के घर के पास एसपीआर पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वहीं अब रविवार सुबह राहुल के दाेस्त एल्विश के घर पर भी फायरिंग की गई। इसे एक तरह से धमकी माना जा रहा है।

    2022 में विदेश भागा था हिमांशु भाऊ

    सूत्रों के अनुसार हिमांशु भाऊ रोहतक के रिटौली गांव का रहने वाला है। 2019 में 17 साल की उम्र में पहली बार फायरिंग केस में इसका नाम सामने आया था। इसके बाद अपराध की दुनिया में पूरी तरह सक्रिय हो गया। इस पर हत्या, लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं।

    यह कई बड़े गैंग्सटरों से जुड़ा हुआ है और हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में इसके नेटवर्क के गुर्गे सक्रिय हैं।बताया जाता है कि यह 2022 में फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से पुर्तगाल भाग गया था और यहां से यह अमेरिका चला गया।

    2023 में इसके खिलाफ इंटरपोल की ओर से रेड काॅर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। इस पर करीब ढाई लाख रुपये का इनाम दिल्ली और हरियाणा पुलिस की तरफ से रखा गया है।

    यह भी पढ़ें- एल्विश यादव के घर पर गोली चलाने वाले आए सामने, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सट्टेबाजी से जुड़ रहा कनेक्शन

    comedy show banner