Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें शर्म आनी चाहिए, यह जिम्मेदारी हमारी है... गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों को सफाई करते देख नगर निगम पर भड़के लोग

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:40 PM (IST)

    गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों के एक समूह ने शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को देखते हुए सड़कों से कचरा उठाने का अभियान चलाया। गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन सहित नए गुरुग्राम में सफाई की गई। विदेशी नागरिकों का कहना है कि गुरुग्राम सुंदर शहर है लेकिन कचरा इसकी सुंदरता बिगाड़ रहा है। उनका मानना है कि शहर को साफ़ रखना सबकी जिम्मेदारी है।

    Hero Image
    गुरुग्राम की सड़कों पर सफाई करते शहर में काम करने वाले विदेशी नागरिक।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ने पर अब विदेशी नागरिकों ने सफाई का जिम्मा उठाया है। शहर में मल्टी नेशनल कंपनियों में काम करने वाले विदेशी नागरिकों के एक समूह ने सड़कों के किनारे पड़े कचरे को उठाने के लिए अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें उनके साथ काम करने वाले स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। समूह ने गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन क्षेत्र सहित नए गुरुग्राम में सड़कों से कचरे की सफाई की।

    बता दें कि शहर में पिछले तीन महीने से सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। हालांकि नगर निगम के अधिकारी और टीम प्रतिदिन सफाई अभियान चलाकर इसकी माॅनीटरिंग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल शहर स्वच्छ नहीं बन पाया है।

    पुराने शहर से लेकर नए गुरुग्राम तक सेक्टरों, काॅलोनियों तथा सड़कों के किनारे कचरे के ढेर लग रहे हैं। वर्षा का मौसम होने के कारण अब हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। कूड़े की दुर्गंध के कारण लोग परेशान हैं।

    शहर अच्छा, कूड़ा बिगाड़ रहा सुंदरता

    स्वच्छता अभियान चला रहे विदेशी नागरिकों का कहना है कि गुरुग्राम अच्छा शहर है, लेकिन जगह-जगह पड़ा कूड़ा शहर की सुंदरता बिगाड़ रहा है। हम जहां रहते हैं, वहीं हमारा घर है और घर को साफ रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है।

    एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले अमन वर्मा ने कहा कि हाल ही में एक समूह बनाया गया है कि हम भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे सकें। फ्रांस निवासी मंटिदा कहती हैं गुरुग्राम शहर बुहत सुंदर है, लेकिन गंदगी और मलबा इसे खराब कर रहे हैं।

    यूजर ने लिखा, हमें शर्म आनी चाहिए ...

    एक्स पर विदेशी नागरिकों को सफाई करते हुए देख लिखा है कि हमें शर्म आनी चाहिए, यह जिम्मेदारी तो हमारी है। एक अन्य यूजर लिखते हैं, फ्रांस से आए वाॅलंटियर्स सफाई कर रहे हैं। नगर निगम और प्रशासन तो शायद यह सोचते हैं स्वच्छ भारत का कांट्रेक्ट भी विदेश भेज दें।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में सुबह से झमाझम बारिश, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा जाम; जलभराव से कई सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार