Bulldozer Action: गुरुग्राम के इस सेक्टर की ग्रीन बेल्ड में 15 साल था कब्जा, जीएमडीए की बड़ी कार्रवाई
गुरुग्राम के सेक्टर 31 में जीएमडीए ने तीन एकड़ ग्रीन बेल्ट जमीन को कब्जामुक्त कराया। 15 सालों से इस भूमि पर अवैध झुग्गियां बनी हुई थीं। जीएमडीए की टीम ने पुलिस और आरडब्ल्यूए के सहयोग से कार्रवाई की और लगभग 100 अवैध झुग्गियों को हटाया। पहले नोटिस दिया गया था फिर अतिक्रमणकारियों को सामान हटाने के लिए समय भी दिया गया। बाजार क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की इन्फोर्समेंट टीम ने सेक्टर 31 में लगभग तीन एकड़ ग्रीन बेल्ट की जमीन को कब्जामुक्त करा लिया है। इस पर 15 वर्षों से भी अधिक समय से झुग्गियों का अवैध कब्जा था।
जीएमडीए की इन्फोर्समेंट विंग ने डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में तथा गुरुग्राम पुलिस और स्थानीय आरडब्ल्यूए के सहयोग से, राष्ट्रीय राजमार्ग और झाड़सा रोड से सटे ग्रीन बेल्ट पर वर्षों से बनी लगभग 100 अवैध रूप से निर्मित झुग्गियों को हटा दिया।
जीएमडीए की इन्फोर्समेंट विंग ने गुरुग्राम पुलिस और स्थानीय आरडब्ल्यूए के सहयोग से अभियान चलाकर, राष्ट्रीय राजमार्ग और झाड़सा रोड से सटे ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में बनी अवैध झुग्गियों को हटाया।
शुरुआत में, साइट पर केवल दस से बीस झुग्गियां थीं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई।
साइट का निरीक्षण जीएमडीए की इन्फोसमेंट विंग द्वारा दो बार किया गया था, जिसका नेतृत्व डीटीपी जीएमडीए और अतिक्रमण हटाने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने किया था।
उन ग्रीन बेल्ट को खाली करने के लिए दो महीने का नोटिस भी दिया गया था जिन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। नोटिस देने और स्थानांतरण के लिए पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद, अतिक्रमणकारियों ने जमीन खाली नहीं की।
तीसरे और अंतिम निरीक्षण दौरे के दौरान, सभी निवासियों को अपना सामान स्थानांतरित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया था। सार्वजनिक उपयोग के लिए ग्रीन बेल्ट को बहाल करने के लिए, जीएमडीए ने मंगलवार को एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
सेक्टर 31 मार्केट में भी हुई कार्रवाई
ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही, जीएमडीए ने नगर निगम के सहयोग से सेक्टर-31 के बाज़ार क्षेत्र में भी कार्रवाई की।
इस दौरान डीटीपी (जीएमडीए) और अतिक्रमण के नोडल अधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर लगभग 10 संयुक्त निरीक्षण किए। दो बार सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप बाजार क्षेत्र लगभग 80 प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त हो गया।
यह भी पढ़ें- नजफगढ़ ड्रेन का पानी उतरने से निवासियों को राहत, सड़कों पर कीचड़ और बदबू बनी नई चुनौती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।