गुरुग्राम जीएमडीए ने शुरू किया सड़क मरम्मत कार्य, अधूरे प्रोजेक्ट होंगे पूरे
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मानसून के बाद शहर की सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी है। गड्ढों को भरने के लिए अस्थायी कार्य चल रहा है और मौसम ठीक होते ही बिटुमिनस का काम भी शुरू होगा। शीतला माता मंदिर रोड पर नवरात्रि मेले से पहले मरम्मत को प्राथमिकता दी जा रही है। एमजी रोड सहित कई सेक्टरों में पैचवर्क का काम जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानसून सीजन खत्म होते ही गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर की मुख्य सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत और पैचवर्क का काम तेज कर दिया है।
बरसात के मौसम को देखते हुए, जीएमडीए की टीमों ने अस्थायी मरम्मत कार्य सक्रिय रूप से शुरू कर दिए हैं, जिसमें दानेदार सब-बेस (जीएसबी) और बिटुमिनस सामग्री से गड्ढों को भरना शामिल है।
जीएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़कों को यातायात योग्य बनाए रखने और प्रमुख मार्गों पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ये उपाय किए जा रहे हैं।
मौसम में सुधार होते ही, सूखे हिस्सों पर बिटुमिनस का काम भी शुरू कर दिया गया है, जिससे नागरिकों को स्थायी और दीर्घकालिक समाधान मिलेगा और शहर के सड़क ढांचे में और सुधार होगा।
शीतला माता रोड में होगा सुधार
जीएमडीए के सीईओ ने यह भी निर्देश दिए हैं कि आगामी नवरात्रि मेले को देखते हुए शीतला माता मंदिर रोड पर पैचवर्क और मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित हो सके। अब तक एमजी रोड, बस स्टैंड से इफ्को चौक, दौलताबाद रोड, भगत सिंह चौक और सेक्टर 8, 12, 14, 22, 23, 39, 46, 49, 65, 66, 69, 70, 81, 82, 83, 92, 93, 95, 99, 102 आदि मास्टर रोड पर पैचवर्क का काम हो चुका है।
वहीं, सेक्टर 92-95 मास्टर रोड और सेक्टर 99-115 में बिटुमिनस बिछाने का काम भी शुरू हो चुका है। यात्रियों को राहत देने और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए, बसई रोड की मुख्य सड़क के एक हिस्से पर पैचवर्क का काम हो चुका है और इसी सप्ताह दूसरी लेन पर भी काम शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।