अच्छी खबर: नए गुरुग्राम में बनेंगे 154 बस क्यू शेल्टर, इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च, पढ़िए क्या है पूरा प्लान
Gurugram नए गुरुग्राम में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जीएमडीए द्वारा जल्द ही अलग-अलग क्षेत्रों में 154 बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। इस कार्य में पूरे 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं जीएमडीए ने इस कार्य के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। वर्तमान में जीएमसीबीएल की लगभग 150 बसें गुरुग्राम में 25 मार्गों पर चल रही हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नए गुरुग्राम में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जीएमडीए नए गुरुग्राम क्षेत्रों में 154 बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। जिससे शहर में बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की सुविधा उपलब्ध होगी।
शेल्टर बनाने पर 33 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी
इस योजना के अंतर्गत सदर्न पेरिफेरल रोड से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड तक सेक्टर 68 से 95 में लगभग 80 नए बस क्यू शेल्टर और सेक्टर 99-115 में 74 नए बस क्यू शेल्टर विकसित किए जाएंगे। प्राधिकरण ने दो निविदाएं आमंत्रित की हैं। शेल्टर बनाने पर 33 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी।
बस रुकने के दौरान, मुख्य मार्ग पर चल रहे यातायात और वाहन की आवाजाही में किसी भी बाधा से बचने के लिए, जहां भी संभव हो इन बस क्यू शेल्टर में बस ले-बाय का प्रावधान शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:
जीएमडीए से मोबिलिटी डिवीजन के महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने कहा कि कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान-2031 में अनुमानित बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए व निवासियों को मजबूत और निर्बाध बस सेवाएं प्रदान करने के लिए जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम में चरणबद्ध तरीके से बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।
सेक्टर-48 में बस डिपो बनेगा
पिछले सप्ताह जीएमडीए ने गुरुग्राम के सेक्टर-48 में बस डिपो के विकास के लिए भी टेंडर जारी किया है। यहां पर वाहनों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह कार्य 25 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह बस डिपो 100 ई-बसों के कामकाज और संचालन संबंधी गतिविधियों में सहायता करेगा।
यह भी पढ़ें:
150 सिटी बसें चल रही हैं वर्तमान में
गुरुग्राम मेट्रोपालिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की लगभग 150 बसें गुरुग्राम में 25 मार्गों पर चल रही हैं। इसके अलावा पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत इस वित्त वर्ष में जीएमसीबीएल के बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने की उम्मीद है। बस बेड़े के आकार में वृद्धि के साथ नागरिकों की सार्वजनिक परिवहन आवश्यकता को पूरा करने के लिए 32 नए बस मार्गों को भी जोड़ा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।