सिटी बस डिपो के लिए GMDA को मिली 7 एकड़ जमीन, नए गुरुग्राम के लाखों लोगों को होगा फायदा
गुरुग्राम में सिटी बस सेवा का विस्तार होगा। जीएमडीए को सेक्टर-103 में बस डिपो के लिए जमीन मिली है जिसके बदले उसने नगर निगम को 40 करोड़ रुपये दिए हैं। नया डिपो बनने से नए गुरुग्राम के निवासियों को फायदा होगा क्योंकि वर्तमान में केवल दो ही बस डिपो हैं। इससे सेक्टर 99 से 111 तक के लोगों को लाभ मिलेगा और सार्वजनिक परिवहन बेहतर होगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में सिटी बस सेवा का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) को सेक्टर-103 में सिटी बस डिपो के निर्माण के लिए सात एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। इसके बदले जीएमडीए ने नगर निगम गुरुग्राम में 40 करोड़ रुपये जमा करवाए हैं।
यह नया बस डिपो खासकर नए गुरुग्राम क्षेत्र के लाखों निवासियों को सिटी बस सेवा का लाभ पहुंचाने में मददगार साबित होगा। वर्तमान में शहर में केवल दो ही सिटी बस डिपो संचालित हो रहे हैं, जोकि तेजी से बढ़ रहे शहर के दायरे को देखते हुए कम हैं। शहर में सेक्टर 52-53 और सेक्टर दस में सिटी बस डिपो बने हुए हैं।
जीएमडीए के अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) द्वारा सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए बसों की संख्या बढ़ाने के साथ ही नए बस डिपो निर्माण की भी जरूरत है। नगर निगम के चीफ टाउन प्लानर संजीव मान ने बताया कि जीएमडीए को बस डिपो के लिए जमीन दे दी गई है।
बढ़ रही आबादी, तेजी से फैल रहा शहर
पिछले कुछ वर्षों में नए गुरुग्राम में विशेष रूप से सेक्टर 102 से 115 तक तेजी से रिहायशी और कमर्शियल विकास हुआ है। ऐसे में इन क्षेत्रों को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
नया बस डिपो न केवल बसों की पार्किंग और मेंटेनेंस के लिए उपयोगी होगा, बल्कि यहां से शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए नई रूटों पर सिटी बस सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। इससे दिल्ली से सटे इलाकों के साथ-साथ आइएमटी मानेसर, द्वारका एक्सप्रेसवे और सुभाष चौक जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने वाली कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
इनको मिलेगा फायदा
नया बस डिपो बनने से सेक्टर 99, 102, 103, 106, 109, 110ए, 111 सहित आसपास के सेक्टरों के निवासियों को लाभ होगा। इन क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा सीमित है, ऐसे में सिटी बस सेवाओं का विस्तार स्थानीय निवासियों के लिए राहत लेकर आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।