मुफ्त घी के चक्कर में शख्स ने गंवा दिए हजारों रुपये, फेसबुक पर देखा था विज्ञापन
गुरुग्राम में एक व्यक्ति को फेसबुक पर मुफ्त घी का विज्ञापन देखना महंगा पड़ा। विज्ञापन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने पर खाते से 92 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित ने तुरंत क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा दिया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति को आनलाइन फ्री में घी लेना महंगा पड़ गया। फेसबुक पर देखे विज्ञापन पर जब उसने मांगी गई जानकारी भरी तो उसके क्रेडिट कार्ड खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए गए।
पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है। गुरुग्राम के हरि नगर में रहने वाले मुनेश कुमार ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बीते दिनों फेसबुक चला रहे थे।
इसी दौरान उन्हें फ्री में देसी घी लेने का विज्ञापन दिखा। जब उन्होंने इस पेज को खोला तो इस पर उनसे उनके क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते की डिटेल ली गई। इसके बाद दस रुपये भेजने के लिए कहा गया।
जब उन्होंने दस रुपये भेजे तो उनके क्रेडिट से 92 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। धाेखाधड़ी का अहसास होने पर उन्होंने बैंक में फोन कर क्रेडिट कार्ड को ब्लाक करा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।