साइबर सिटी में शराब पीकर गाड़ी चलाने में महिलाएं भी पीछे नहीं, 22 महिलाओं पर जुर्माना
गुरुग्राम में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। अक्टूबर महीने में 22 महिला चालकों समेत 2871 लोगों का चालान किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य यातायात को सुरक्षित बनाना है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं, हालांकि, यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने में दो कदम आगे है। अक्टूबर माह यानी 31 दिनों में पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाली 22 महिला चालकों के चालान किए हैं।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय सत्यपाल यादव की देखरेख में पुलिस टीमों ने 1 से 31 अगस्त तक ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर विशेष अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 22 महिला चालकों समेत 2871 वाहन चालकों के चालान किए। वहीं, चार वाहनों को जब्त भी किया गया।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का चालान करने के दौरान उनका लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाता है। इस अवधि के दौरान वह चालक कोई भी वाहन नहीं चला सकता। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसना है और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए यातायात को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।