Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम को दीं 208 करोड़ की सौगातें, देखें कहां-कहां होने जा रहे विकास कार्य

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:51 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 208 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिनमें पेयजल सड़क और शिक्षा से जुड़े कार्य शामिल हैं। चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र पंचगांव से फर्रुखनगर मार्ग और हेलीमंडी फर्रुखनगर मार्ग के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया। सोहना विधानसभा में विभिन्न सड़कों का उद्घाटन और धुमसपुर वाया नयागांव मार्ग का शिलान्यास किया गया।

    Hero Image
    गुरुग्राम में जिले की 208 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 208 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस बीच पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पर‍ियोजनाओं का किया शुभारम्‍भ

    • 83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का किया उद्घाटन
    • 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन
    • सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड़ से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड़ तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का किया उद्घाटन
    • सोहना विधानसभा में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास
    • बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गाँव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार तथा गाँव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार से बनने वाले स्कूलकी रखी आधारशिला
    • सोहना विधानसभा क्षेत्र में सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले स्कूल के नए भवन की रखी आधारशिला