Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले 5 शॉर्प शूटर का गुरुग्राम में एनकाउंटर, 4 के पैर में लगी गोली

    गुरुग्राम एसटीएफ ने बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की साजिश को नाकाम करते हुए पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया। पटौदी रोड पर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये शूटर गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के लिए काम करते थे और राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर की हत्या में भी शामिल थे।

    By Vinay Trivedi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या और राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पांच शूटर गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में बुधवार को मुठभेड़ के बाद इनको पकड़ा गया है। जैसे ही बिना नंबर इनोवा को रोकने की कोशिश की गई वैसे ही इनोवा में बैठे हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में चार बदमाशों को पैर में गोली लगी।

    एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के शूटर हैं। इनकी पहचान झज्जर के रहने वाले विनोद पहलवान, सोनीपत के रहने वाले पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में की गई, जिन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- विदेश में बैठे गैंगस्टर गुरुग्राम में फैला रहे दहशत, पहले फाजिलपुरिया, रोहित और अब निशाने पर एल्विश

    यह भी पढ़ें- '5 करोड़ वापस नहीं किए तो एक-एक को मारूंगा', गैंगस्टर की धमकी से खौफ के साए में राहुल फाजिलपुरिया के करीबी