Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर थमी वाहनों की रफ्तार, बीच सड़क पर गाड़ियां हो रही खराब; घर से निकलने वाले देख लें हालात

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 08:40 PM (IST)

    गुरुग्राम में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने मौसम बदल दिया। दोपहर में काले बादल छाने से अंधेरा हो गया और कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात बाधित हुआ। राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और कृषि विशेषज्ञों ने इसे सरसों की बुवाई के लिए अनुकूल बताया। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।

    Hero Image
    दोपहर में काले बादल छाने से अंधेरा हो गया और कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ।

    संदीप कुमार/संजय गुलाटी, गुरुग्राम। मंगलवार को हुई तेज बारिश ने शहर का मौसम बदल दिया। सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा था, लेकिन दोपहर में अचानक काले बादल छा गए, जिससे अंधेरा छा गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक कर आधे घंटे तक जारी रही। मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार शाम हुई झमाझम वर्षा के बादसाइबर सिटी का इफको चौक हुआ पानी पानी

    शाम पांच बजे के बाद हीरो होंडा चौक से खेड़की दौला टोल प्लाजा तक यातायात धीमा हो गया। आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन जाम से रेंगते हुए गुजर रहे थे। हाईवे और सर्विस लेन पर पानी भर गया। नरसिंहपुर में भी जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ।

    इफको चौक स्थित दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस की सर्विस लाइन पर हुए जल भराव में बंद हुआ ऑटो

    शाम को अपने दफ्तरों से निकलने वाले लोग हाईवे पर जाम में फंस गए, जिससे कर्मचारियों को पहुंचने में देरी हुई। मानेसर इलाके में गुरुग्राम शहर से ज्यादा बारिश हुई।

    इफको चौक, झाड़सड़ा रोड, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर 45-46, बसई रोड, पटौदी रोड और नए व पुराने शहर के इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया।

    जल भराव में बंद हुई कार

    बारिश के दौरान काम से लौट रहे लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। नगर निगम, जीएमडीए और एनएचएआई की जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई, क्योंकि बारिश रुकने के बाद भी कई इलाकों में पानी जमा रहा। सोमवार को भी इस इलाके में भारी बारिश हुई थी।

    तापमान में गिरावट, ठंडी हवाओं से राहत

    मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अचानक हुई बारिश पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं का परिणाम थी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई। ठंडी हवाओं ने उमस और गर्मी से राहत दिलाई। तापमान में चार से पाँच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

    सरसों की बुवाई के लिए अनुकूल समय

    कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हो रही बारिश खेतों में नमी बढ़ाने के लिए फायदेमंद है। यह मौसम सरसों और अन्य रबी फसलों की बुवाई के लिए उपयुक्त माना जाता है। बारिश से मिट्टी में नमी बनी रहेगी और अंकुरण बेहतर होगा।

    आज भी बारिश की संभावना

    बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति 15.4 किलोमीटर प्रति घंटा थी। दिन भर ठंडी हवाओं ने शहर में हल्की ठंडक ला दी। मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर को बारिश की संभावना है, जबकि 9 से 12 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है।