Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईटेक सिटी का हाल! झील बन गया सदर्न पेरिफेरल राेड, गड्ढों में फंस रहे वाहन

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:13 PM (IST)

    गुरुग्राम का दक्षिणी पेरिफेरल रोड बारिश के कारण झील में तब्दील हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी भरा हुआ है। इससे लोगों को जाम और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कचरा डालने के स्थान के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से सड़कों की मरम्मत की मांग की है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में झील बन गया सदर्न पेरिफेरल राेड। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) इन दिनों लोगों के लिए आफत बन गया है। लगातार हो रही वर्षा के बाद यह सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरकर झील का रूप ले चुका है। सुबह-शाम के आफिस आने-जाने के समय यहां घंटों तक जाम की स्थिति रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वाटिका चौक से लेकर द्वारका एक्सप्रेसवे तक वाहनों की लंबी कतार लग रही है। रात के समय अंधेरे में गहरे गड्ढे नजर नहीं आते और वाहनों के फंसने व क्षतिग्रस्त होने से हादसे हो रहे हैं। इस इलाके में ट्यूलिप वायलेट, ट्यूलिप लीफ, व्हाईट, ओरेंज, जीपीएल ईडन हाईट, पीसफुल होम्स, सटायर गार्डन जैसी कई रिहायशी सोसायटियां हैं।

    इसके अलावा रीच 3 रोड्स, स्पेज कारपोरेट पार्क, एलान एपिक, गुड अर्थ 69 जैसे बड़े शापिंग माल और कारपोरेट आफिस भी इसी मार्ग पर स्थित हैं। प्रतिदिन हजारों लोग और लाखों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। खराब सड़क और जाम ने आमजन से लेकर कर्मचारियों तक को मुसीबत में डाल दिया है।

    एसपीआर पर डाल रहे कचरा

    निगम द्वारा सड़क के पास ही कचरा डालने के लिए बनाए गए सेकेंडरी प्वाइंट के चलते स्थिति और बदतर हो गई है। खुले में कचरा डालने से न केवल दुर्गंध फैल रही है बल्कि बारिश के बाद गंदगी और कीचड़ ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। आसपास की सोसायटियों, माल और शापिंग कॉम्प्लेक्स के लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। खुले में गंदगी फैलने से शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है। हालांकि, नगर निगम ने ट्यूलिप चौक स्थित कचरा प्वाइंट को बंद करने का निर्णय लिया है, लेकिन फिलहाल वहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।

    मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

    सिर्फ एसपीआर ही नहीं, बल्कि सेक्टर नौ और नौ-ए की सड़कें भी बदहाल स्थिति में हैं। स्थानीय निवासी धनराज बंसल ने इन सड़कों की दुर्दशा को लेकर सीधे मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजा है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा।

    एसपीआर की प्रतिदिन मरम्मत की जा रही है। लेकिन वर्षा के कारण जलभराव हो रहा है। गड्ढे भरने के लिए अलग से एक टीम लगाई गई है। - अरुण धनखड़, चीफ इंजीनियर, जीएमडीए