Gurugram Crime: देर रात तक करता था कॉल और मैसेज, टीचर की करतूत उजागर; POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज
गुरुग्राम के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से बदसलूकी करने वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि शिक्षक उन्हें देर रात मैसेज और कॉल करता था और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। फिलहाल मामले की जाँच जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा शिक्षा विभाग ने शहर के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से बदसलूकी और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी शिक्षक को रविवार को निलंबित कर दिया।
इससे पहले शनिवार को महिला थाना पश्चिम में उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की 12 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद छात्राओं के 164 के तहत बयान भी दर्ज कराए गए।
कुछ दिन पहले स्कूल की तीन छात्राओं ने अपने अभिभावकों को बताया था कि संगीत शिक्षक उन्हें देर रात इंटरनेट मीडिया के जरिए मैसेज और कॉल करता है। अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की थी। इसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत एक कमेटी का गठन किया गया।
इस कमेटी की अध्यक्षता प्रिंसिपल ने की। कमेटी के सामने एक छात्रा के पिता ने कहा था कि संगीत शिक्षक देर रात कभी भी फोन करता था। फोन पर उसे फेल करने की धमकी भी देता था। छात्रा ने पहले एक-दो बार बात की। उसके बाद वह फोन उठाने से भी डरने लगी।
एक अन्य अभिभावक ने बताया था कि शिक्षक उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। इस मामले की जाँच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी गई थी।
रविवार को आरोपी शिक्षक को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया। उसे जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया। उसे बिना बताए मुख्यालय न छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने महिला थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
'शिक्षक के पढ़ाने के तरीके से थी नाखुश'
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को तीनों छात्राओं के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए गए। हालाँकि, इस दौरान छात्राओं ने बयान में ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया।
एक छात्रा ने बताया कि वह शिक्षक के पढ़ाने के तरीके से नाखुश थी। वहीं, पुलिस जाँच में इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने की बात सामने नहीं आ सकी। इससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।