Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम शहर से एक महीने में साफ कर देंगे कचरा और हर दिन पकड़े जाएंगे 100 स्ट्रे कैटल, नगर निगम की योजना तैयार

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    नगर निगम गुरुग्राम ने एक महीने में शहर का कचरा साफ करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट कचरा जमा होने वाले स्थान और खुले में घूमने वाले पशुओं की समस्या का समाधान किया जाएगा। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कचरा फेंकने वालों पर भी निगम की नजर रहेगी।

    Hero Image
    एक महीने में श्हर का कचरा साफ करने की योजना तैयार की गई।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम।नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों का दावा है कि एक महीने में शहर का कचरा साफ कर दिया जाएगा। निगम ने शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट (जहां अक्सर कचरा जमा होता है) को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी प्वाइंट्स की सफाई के साथ-साथ वहां कचरा फेंकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (सीएंडडी वेस्ट), गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट तथा खुले में घूमने वाले पशुओं की समस्या के समाधान के लिए एक माह की विशेष कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    इस अभियान के तहत निगम ने साफ संदेश दिया है कि लापरवाही और बाधा डालने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक की।

    सीएंडडी वेस्ट उठाया जाएगा, वाहन होंगे जब्त

    फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड, सेक्टर-29, सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर), आटो मार्केट सहित अन्य स्थानों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट को हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

    निगम टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थान पर निर्माण मलबा न जमा रहने पाए और उसे समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही अवैध रूप से मलबा फेंकने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    इसके तहत वाहन को जब्त करने व जुर्माना लगाने के साथ ही संबंधित के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

    हर महीने पकड़ेंगे सौ पशु

    नगर निगम ने स्ट्रे कैटल की समस्या से निपटने के लिए अगले एक महीने में प्रतिदिन कम से कम सौ पशु पकड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान में पुलिस विभाग का पूरा सहयोग रहेगा।

    अभियान के दौरान टीमों के काम में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। निगम ने डेयरी संचालकों और पशुपालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर न छोड़ें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

    लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- आयुक्त

    नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हमारा लक्ष्य शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय सीमा में सभी लक्ष्यों को पूरा किया जाए। इस विशेष अभियान से गुरुग्राम में कचरा निस्तारण, अवैध पशु विचरण और निर्माण मलबे की समस्या पर जल्द ही काबू पाया जा सकेगा।

    बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त डाॅ. प्रीतपाल सिंह, डाॅ. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डाॅ. जयवीर यादव व रविंद्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढाका सहित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में कहीं भी कचरा फेंका तो खैर नहीं... लगेगा एक लाख रुपये का जुर्माना और जब्त कर लिए जाएंगे वाहन