Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: गुरुग्राम में धड़ाधड़ कट रहे चालान, ट्रैफिक पुलिस ने लगाया 16 लाख से ज्यादा का जुर्माना

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:36 AM (IST)

    गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा। शहर में विशेष नाकेबंदी के दौरान ट्रिपल राइडिंग ब्लैक फिल्म और लेन बदलने जैसे उल्लंघनों पर 996 चालान काटे गए। इन चालानों के माध्यम से 16 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया।

    Hero Image
    ट्रैफिक नियम न मानने पर वाहन चालकों पर 16 लाख का चालान।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में मंगलवार को कई जगहों पर नाकेबंदी की। इस दौरान ट्रिपल राइडिंग, ब्लैक फिल्म व अन्य नियमों के उलंघन पर नौ सौ से ज्यादा वाहन चालकों के चालान किए गए। इन पर 16 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि मंगलवार को लेन ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ विशेष चालान अभियान चलाया गया। इस दौरान ब्लैक फिल्म के 91 चालान किये गए। लेन चेंज के 740 और ट्रिपल राइडिंग के 165 चालान किये गए। मंगलवार को अभियान के दौरान कुल 996 चालान जारी हुए। इनकी कुल जुर्माना राशि 16 लाख 15 हजार रुपये है।

    ब्लैक स्पाट का अध्ययन उसे दुरुस्त कराने पर ट्रैफिक पुलिस का जोर

    बीते दिनों केंद्रीय एप संजया पर जिले के हाईवे को लेकर जारी किए गए ब्लैक स्पाट पर ट्रैफिक पुलिस भी चिंतित है। ट्रैफिक पुलिस का जोर अब उन स्थानों का अध्ययन कर उन्हें दुरुस्त कराने पर है। डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने बुधवार को अधीनस्थों के साथ बैठक में इस मुद्दे पर जोर दिया।

    पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन ने बुधवार को ट्रैफिक टावर में रोड सेफ्टी के संबंध में यातायात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक से संबंधित सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

    पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यातायात पुलिस को पहले के मुकाबले और अधिक हाईटेक होने की आवश्यकता है। भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए यातायात की नई चुनौतियां सामने आएंगी। सबसे बड़ी चुनौती गुरुग्राम क्षेत्र में बने हुए ब्लैक स्पाट का अध्ययन कर ब्लैक स्पाट को कम करना है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। कहा कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा सभी सड़क मार्गों पर ई-रिक्शा को बेतरतीब चलाया जाता है, जिससे गुरुग्राम में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन जाती है।ट

    उन्होंने भविष्य में कुछ सड़कों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित करने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर बने गड्ढों के बारे में संबंधित विभाग से पत्राचार कर उन्हें सही कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएन पंप स्टेशनों के सामने वाहनों की 2-3 लाइनें बन जाती हैं जिनको संबंधित यातायात निरीक्षक अपने अधीन जोनल अधिकारी की सहायता से बोलार्ड या ट्रैफिक कोन लगाकर वाहनों की केवल एक ही लाइन लगवाएं, ताकि वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा न आने पाए।