Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Traffic: गुरुग्राम में एंबियंस मॉल के पास नहीं लगेगा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने किए कई बदलाव

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:13 AM (IST)

    गुरुग्राम में शंकर चौक और सिरहौल बॉर्डर पर यातायात को सुगम बनाने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं। दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि एंबियंस मॉल जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी न हो। इसके लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे और बैरिकेडिंग की जाएगी। यातायात पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

    Hero Image
    शंकर चौक पर पहले फेज का काम शुरू हुआ है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शंकर चौक और सिरहौल बॉर्डर के पास सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई बदलाव किए हैं। ये प्रयोग बुधवार से शुरू किए जाएंगे। मंगलवार को ट्रैफिक डीसीपी डॉ. राजेश मोहन ने शंकर चौक पर नवीनीकरण को लेकर डीएलएफ अधिकारियों और एंबियंस मॉल के प्रबंधकों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में शंकर चौक पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए कई फेज में ट्रायल शुरू किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

    ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया कि दिल्ली से गुरुग्राम की ओर आने वाले वाहन चालक जो एंबियंस मॉल में जाएंगे, उनके लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वे सभी वाहन चालक सिरहोल बॉर्डर से ही बाई लेन में चलते हुए आसानी से मॉल में जा पाए और अन्य वाहन चालकों के लिए किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

    ये बदलाव भी किए गए

    सिरहौल बॉर्डर से एंबियंस मॉल तक शंकर चौक की ओर आते समय 50 बैरिगेड्स लगाने का कार्य यातायात पुलिस गुरुग्राम कर चुकी है, यहां सौ से अधिक बैरिगेड्स लगाने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

    एंबियंस मॉल के पास डाउनटाउन में वाहनों की एंट्री बाई ओर से कराई जाएगी व एग्जिट दाई ओर से कराया जाएगा, ताकि इस स्थान पर वाहनों के एंट्री व एग्जिट के दौरान मेन रोड पर जाम की समस्या से निजात मिल सके।

    एंबियंस मॉल के पास एच-48 पर जो कच्ची जगह है उसे रोड़ी, तारकोल मिक्सर डालकर रोड को समतल करके वाहनों के संचालन के लिए उपयोगी बनाया जाएगा, ताकि वाहन चालक उसका प्रयोग कर सकें।

    सिरहौल बॉर्डर से एंबियंस मॉल की ओर आते समय एनएच-48 पर बने डिवाइडर को फ्लाइओवर की तरफ कराने के बारे में एनएचएआइ के साथ पत्राचार किया जाएगा। ताकि मॉल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग को अधिक चौड़ा किया जा सके