Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Traffic: बिना ट्रैफिक पुलिस के शंकर चौक पर नहीं लगेगा जाम, पुलिस की नई योजना से मिलेगी राहत

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:36 PM (IST)

    गुरुग्राम के शंकर चौक पर लगने वाले जाम को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयासरत है। यहां स्लिप रोड का निर्माण होगा और अतिरिक्त प्रवेश-निकास द्वार खोले जाएंगे। डीसीपी ट्रैफिक ने इंजीनियरिंग टीम के साथ निरीक्षण किया। बरसात के बाद ट्रायल किया जाएगा सफल होने पर इसे लागू किया जाएगा। शंकर चौक पर यातायात सुगमता के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    गुरुग्राम के शंकर चौक पर लगने वाले जाम को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयासरत है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शंकर चौक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयासरत है। यातायात सुगमता के लिए यहां स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा और एक-दो और प्रवेश व निकास द्वार खोले जाएंगे। इससे यातायात संचालन में मदद मिल सकती है। ये सभी बदलाव बरसात के बाद किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने शुक्रवार दोपहर इंजीनियरिंग सेंटर की टीम के साथ शंकर चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम से यहां जाम कम करने के सुझाव मांगे गए। टीम ने बताया कि स्लिप रोड बनाकर और एक-दो कट खोलकर राहत मिल सकती है।

    सुझाव पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जल्द ही संबंधित अधिकारी से पत्राचार किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बरसात का मौसम खत्म होने के बाद शंकर चौक पर जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही ट्रायल किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरी तरह लागू किया जाएगा।