Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने धड़ाधड़ काटे 19582 वाहनों के चालान, 2 करोड़ से ज्यादा वसूला जुर्माना
गुरुग्राम में चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने एक सप्ताह में 19582 वाहनों का चालान किया। यह कार्रवाई रॉन्ग साइड ड्राइविंग बिना हेल्मेट लेन चेंज जैसे कई यातायात उल्लंघनों पर की गई। इन उल्लंघनों पर कुल 2 करोड़ 63 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। पुलिस का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह के दौरान यातायात उलंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 19582 वाहनों का चालान किया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि लोगों को यातायात का पालन करना चाहिए।
ट्रैफिक पुलिस प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि आठ सितंबर से 14 सितंबर के बीच चलाए गए अभियान में रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 2728, रोड मार्किंग के 1369, पीलियन राइडर बिना हेल्मट के 1399, लेन चेंज के 2436, बिना सीट बेल्ट के 1178, चालक बिना हेल्मेट के 1120, ड्रंकन ड्राइव के 602, रांग पार्किंग के 897, डेंजरस यू टर्न के 430, ट्रिपल राइडिंग के 253, ओवर स्पीड के 152, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर 134 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
बताया गया कि इन सभी पर कुल दो करोड़ 63 लाख 28 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।