अवैध डंपिंग करने वाले वाहन जब्त होंगे, निगम कार्यालय भवन को बनाया जाएगा जीरो वेस्ट
गुरुग्राम में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू होगा। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों के साथ बैठक में वार्ड 22 और सेक्टर-34 कार्यालय को जीरो वेस्ट बनाने का निर्णय लिया। वार्ड 22 में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सुदृढ़ किया जाएगा कंपोस्टिंग और एमआरएफ की व्यवस्था होगी। 20 गार्बेज पॉइंट्स खत्म किए जाएंगे और अवैध डंपिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होगा।
इसको लेकर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक की। बैठक में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पखवाड़े के दौरान एक वार्ड और एक बिल्डिंग को ‘जीरो वेस्ट’ बनाया जाएगा।
इसके लिए वार्ड 22 और नगर निगम का सेक्टर-34 कार्यालय भवन चुना गया है। वार्ड 22 में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए सभी संग्रहण वाहन कंपार्टमेंट वाले होंगे और निवासियों को घरों में ही गीला, सूखा और घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसके अलावा, वार्ड में कंपोस्टिंग और एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
20 गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट होंगे खत्म
निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि पखवाड़े के दौरान कम से कम 20 गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट को पूरी तरह समाप्त किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां दोबारा कचरा न डाला जाए। साथ ही, संयुक्त आयुक्तों को सितंबर माह के अंत तक वार्ड-वाइज प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
पेड़ों की छंटाई और बागवानी कचरे के उठान के निर्देश
बैठक में निगमायुक्त ने अधिकारियों को दीवाली से पहले पेड़ों की छंटाई का कार्य पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि छंटाई से उत्पन्न बागवानी कचरे को भी तुरंत ही उठाया जाए, ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि कूड़े और मलबे की अवैध डंपिंग पर रोक लगाने के लिए प्रभावी निगरानी की जाए। विशेष रूप से एसपीआर और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर इन्फोर्समेंट बढ़ाई जाएगी। संयुक्त आयुक्त स्वयं इन स्थानों पर निगरानी करेंगे तथा अवैध डंपिंग करने वाले वाहनों को जब्त कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: बुलडोजर से ढहा दिए ढाबे-होटल और बैंक्वेट हॉल, कार्रवाई से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव, रविंद्र मलिक व डा. प्रीतपाल सिंह सहित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।