हिमाचल के डिप्टी CM की बेटी से परिणय सूत्र में बंधेंगे IAS सचिन शर्मा, परिवार में उत्सव का माहौल
गुरुग्राम के जहाजगढ़ गांव के आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री से शादी करेंगे। सगाई हिमाचल प्रदेश में हुई और रिंग सेरेमनी नवरात्र में होगी। शादी के बाद गुरुग्राम में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। सचिन शर्मा 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बने थे और उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

महावीर यादव, बादशाहपुर। जहाजगढ़ गांव के रहने वाले आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। सगाई की रस्म हिमाचल प्रदेश में ही की गई। सगाई की रस्म में सचिन शर्मा की मां निर्मला और पिता सुनील दत्त उनके बड़े भाई-भाभी ने सचिन शर्मा और आस्था अग्निहोत्री को आशीर्वाद दिया।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम नवरात्र में हिमाचल प्रदेश में ही होगा। शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम गुरुग्राम के किसी होटल में किया जाएगा। सचिन शर्मा और आस्था अग्निहोत्री के शादी के बंधन में बंधने की सूचना के बाद सचिन शर्मा के परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
कौन हैं आईएएस सचिन शर्मा?
सचिन शर्मा गुरुग्राम शहर के साथ लगते जहाजगढ़ गांव के रहने वाले हैं। 2022 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने। उनको हिमाचल प्रदेश कैडर मिला। फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के अंब में एसडीएम के तौर पर कार्यरत हैं। सचिन शर्मा ने सेक्टर 14 के डीएवी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रानिक में बीटेक की डिग्री की।
बीटेक करने के बाद एक निजी कंपनी में नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। 16 से 18 घंटे लगातार पढ़ाई करने के बाद उन्होंने यूपीएससी पास करने का अपना लक्ष्य हासिल किया। हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत इंस्पेक्टर सुनील दत्त के सबसे छोटे बेटे सचिन शर्मा की इस उपलब्धि पर सभी को नाज हैं।
परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल
सचिन शर्मा 5 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। सबसे बड़े भाई विपिन शर्मा है। उसके बाद उनकी बहन वंदना, मनीषा और वर्षा है। सचिन शर्मा सबसे छोटे हैं। वर्षा की शादी बजघेड़ा गांव के अरुण कौशिक के साथ हुई है। सचिन शर्मा के जीजा अरुण कौशिक का कहना है कि सचिन शर्मा और आस्था अग्निहोत्री के शादी के बंधन में बनने के समाचार से सभी को खुशी है।
बजघेड़ा गांव के राकेश राणा बजघेड़ा का कहना है कि जब सचिन शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी तो क्षेत्र के सभी लोगों को बेहद खुशी हुई थी। अब वह उपमुख्यमंत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ शादी कर रहे हैं। उनके शादी के समाचार से भी लोगों में खुशी का माहौल है।
सचिन शर्मा के जीजा अरुण कौशिक ने बताया कि अभी कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में ही हुआ है। नवरात्र में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम तय किया गया है। शादी की तिथि अभी तय नहीं है। शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम गुरुग्राम के किसी होटल में करने का विचार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।