गुरुग्राम के फ्लैट में पत्नी के दुपट्टे से लटका मिला फाइनेंस कंपनी के मैनेजर का शव, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
सोहना में एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर का शव फ्लैट में लटका मिला। पुलिस आत्महत्या मान रही है पर मृतक के भाई ने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतक गौरव गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाई का आरोप है कि पत्नी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था।

संवाद सहयोगी, सोहना। सोहना के दौला रोड स्थित एमवीएन सोसायटी के एक फ्लैट में पत्नी के दुपट्टे से मैनेजर का शव लटकता मिला। पुलिस की जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। मृतक के भाई ने पत्नी व ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान आगरा निवासी गौरव के रूप में हुई है। वह सोसायटी के फ्लैट नं. 307 में लंबे समय से रह रहे थे और साइबर सिटी की एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते थे। घटना के दौरान मृतक गौरव घर में अकेला था।
करीब सात साल पहले उनके भाई की रीता से शादी हुई थी। भाई राघवेंद्र सिंह ने मृतक की पत्नी रीता और उनके स्वजन पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया कि एक साल बाद से ही रीता उनके भाई को परेशान करने लगी। कई तरह के झूठे आरोप लगा टार्चर किया, उनके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।
पिछले छह दिन पहले भाई की पत्नी घर से चली गई थी। उनका भाई घर में अकेला था। बच्चों से बात नहीं करने देती थी, जिसके बाद उनके भाई ने पत्नी से तंग आकर आत्म हत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस इस मामले को जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।