Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: शिक्षिका मनीषा के हत्यारों को पकड़ने के लिए निकाला कैंडिल मार्च, निष्पक्ष जांच की मांग

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:02 PM (IST)

    गुरुग्राम में शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस एससी सेल ने पुलिस की आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सुसाइड नोट था तो उसे क्यों छिपाया गया। कांग्रेस ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की और डीसी ऑफिस का घेराव करने की भी बात कही।

    Hero Image
    शिक्षिका मनीषा के हत्यारों को पकड़ने के लिए निकाला कैंडिल मार्च।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के भिवानी में महिला शिक्षिका मनीषा का 13 अगस्त को क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। पांच दिन बाद भी पूरे मामले का सही तरीके से पर्दाफाश न होने और आरोपितों के पकड़े नहीं जाने पर गुरुग्राम कांग्रेस के एसएसी सेल के नेतृत्व में लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान सभी लोगों ने नारेबाजी कर मामले में सही कार्रवाई करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस एससी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल धानक ने कहा कि सोमवार को पुलिस ने इस मामले में सुसाइड थ्योरी बताई। लोगों को इस पर कतई भरोसा नहीं है। पुलिस मर्डर केस को सुसाइड बनाना चाहती है। उन्होंने सवाल पूछा कि अगर पुलिस के पास सुसाइड नोट था तो उसे इतने दिन तक क्यों छिपाया गया।

    उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या का मामला नहीं लग रहा है। अगर आत्महत्या ही करनी होती तो शव घर पर मिलता। ऐसे जंगल में शव पड़ा नहीं मिलता। इससे शक की सुई किसी और दिशा की तरफ जा रही है। उन्होंने कहा कि वह आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर उपायुक्त को भी ज्ञापन भी सौंपेंगे। साथ ही डीसी आफिस का घेराव भी किया जाएगा। निर्मम तरीके से अध्यापिका की हत्या की गई है।

    उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। कैंडिल मार्च बाबा प्रकाश पुरी चौक से चिंतपूर्णी मंदिर तक निकाला गया। इस मौके पर पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता संतोख सिंह, सूबे सिंह यादव, विकास हुड्डा, सतवंती नेहरा, सुनीता वर्मा, राहुल, दर्पण, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल, संदीप, अनुज, राजेश, राजू गुप्ता, उमेश आदि मौजूद रहे।