गुरुग्राम को भी मिली नवरात्रि और दिवाली स्पेशल ट्रेन की सौगात, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों के लिए ओखा-शकूरबस्ती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी। ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। ओखा से यह प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10 बजे रवाना होगी और बुधवार सुबह 930 बजे गुड़गांव पहुंचेगी। वापसी में शकूरबस्ती से यह प्रत्येक बुधवार को दोपहर 115 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 145 बजे ओखा पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। आगामी त्योहारों नवरात्रि से लेकर दिवाली को देखते हुए गुड़गांव रेलवे स्टेशन से होकर भी एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का संचालन ओखा-शकूरबस्ती-ओखा के लिए किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09523 द्वारका के ओखा से शकूरबस्ती तक सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर तक ओखा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन बुधवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह चार बजकर मिनट पर और साढ़े नौ बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन से होते हुए 10:35 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 09524 शकूरबस्ती से ओखा तक 24 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर सवा एक बजे बजे रवाना होकर ढाई बजे गुड़गांव और दूसरे दिन गुरुवार को दापेहर पौने दो बजे ओखा पहुंचेगी।
ट्रेन रास्ते में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंनगर, विरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें एसी, स्लीपर समेत 16 कोच होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।