Gurugram: 15 दिन पहले नेपाल से लाया पत्नी, चुन्नी से गला दबाकर मार डाला; लाश को खुद ले गया अस्पताल और...
सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के सरस्वती कुंज स्थित एक पीजी में काम करने वाले युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। युवक महिला के शव को अस्पताल ले गया और यहां डॉक्टर्स को बीमारी से मौत की बात कही। वहीं पोस्टमॉर्टम में गला दबाए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के सरस्वती कुंज स्थित एक पीजी में काम करने वाले युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। युवक महिला के शव को अस्पताल ले गया और यहां डॉक्टर्स को बीमारी से मौत की बात कही। वहीं, पोस्टमॉर्टम में गला दबाए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।
सेक्टर 53 थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि सरस्वती कुंज निवासी 21 वर्षीय शांति बोगती के शव को संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल लाया गया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर महिला के स्वजन भी गुरुग्राम आ गए।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
उन्होंने बताया कि दंपती में कुछ दिनों से झगड़ा हो रहा था। वहीं, सोमवार दोपहर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होनी पाई गई। पुलिस ने स्वजन के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपित पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने मामले का पर्दाफाश किया गया।
15 दिन पहले लाया था गुरुग्राम
आरोपित पति की पहचान तापरस जोशी(24) के रूप में हुई। उसने बताया कि वह नेपाल के डोटी जिले का रहने वाला है। उसकी शादी एक साल पहले शांति से हुई थी। 15 दिन पहले ही वह पत्नी को लेकर गुरुग्राम आया था। यहां सेक्टर-53 के सरस्वती कुंज स्थित एक पीजी रहते थे और वहीं काम करते थे।
रविवार रात उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई। तापरस ने बताया कि शांति ने उसके पेट पर लात मारी तो वह गुस्सा गया और चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।
सेक्टर-53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।