Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nuh Violence: प्रदीप हत्याकांड केस का एक आरोपित गिरफ्तार, AAP नेता जावेद के खिलाफ जांच जारी

    By Vinay TrivediEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 07:28 PM (IST)

    बादशाहपुर के बजरंग दल मंडल संयोजक प्रदीप शर्मा की हत्या के मामले में सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपित अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में नामजद आम आदमी पार्टी के नेता जावेद के विरुद्ध अभी जांच चल रही है। 31 जुलाई को नूंह में भड़की हिंसा के बाद प्रदीप की गाड़ी को घेरकर हमला किया गया था।

    Hero Image
    इस मामले में नामजद आम आदमी पार्टी के नेता जावेद के विरुद्ध अभी जांच चल रही है।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। बादशाहपुर के बजरंग दल मंडल संयोजक प्रदीप शर्मा की हत्या के मामले में सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपित अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में नामजद आम आदमी पार्टी के नेता जावेद के विरुद्ध अभी जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जुलाई को नूंह में भड़की हिंसा के बाद देर रात में वापस आते समय सोहना हाईवे पर निरंकारी कालेज के पास प्रदीप की गाड़ी को घेरकर हमला किया गया था। प्रदीप शर्मा के साथ में रहे पवन ने शिकायत में आरोप लगाया था कि आप नेता जावेद ने ही भीड़ को हमला करने के लिए उकसाया था। इसके बाद 20 से 25 लोग उनकी तरफ बढ़े और लाठी-डंडों व लोहे के सरिया से हमला किया।

    इलाज के दौरान हुई थी मौत

    इसी हमले में घायल प्रदीप की इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी में सोहना क्राइम ब्रांच समेत कई पुलिस टीमों को शामिल किया गया था।

    जांच के बाद सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रदीप की हत्या में शामिल रहे एक आरोपित सोहना के रायपुर कालोनी निवासी 24 वर्षीय अजहरूद्दीन को बुधवार रात सोहना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि अभी इस मामले में जांच चल रही है। केस में नामजद जावेद के विरुद्ध भी जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद कई और नाम सामने आ सकते हैं।