Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर अचानक रुकी तेज रफ्तार कार, पुलिसवाले ने फिर CPR देकर बचाई चालक की जान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:13 PM (IST)

    गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल के पास एक कार चालक अचानक बेहोश हो गया। ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। एएसआई कृष्ण कुमार ने तत्परता दिखाते हुए चालक को होश में लाया और उसके भाई को सूचित किया। चालक की पहचान अजीत के रूप में हुई जिसके बाद उसे उसके भाई को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    अचानक रुकी कार, पुलिस कर्मी ने सीपीआर देकर बचाई चालक की जान

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी की यातायात पुलिस ने एक बार फिर इंसानित और मानवता की मिशाल पेश की। मंगलवार को मेदांता अस्पताल के पास से जा रहा कार चालक युवक अचानक बेहोश हो गया। ड्यूटी पर लगे यातयात पुलिस कर्मी ने सर्तकता से समय पर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने से उनकी जान बच गई, जिसने भी यह दृश्य देखा उसने पुलिस कर्मी की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायता से गाड़ी से बाहर निकाला

    यातायात पुलिस के एएसआई कृष्ण कुमार दोपहर करीब 12 बजे मेदांता अस्पताल के पास अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक कार कुछ झटके लेते हुए सड़क पर अचानक बंद हो गई। एएसआई कार के पास पहुंचे तो कार चालक सीट पर बेहोशी की हालत में था। उन्होंने बिना समय बिताए तुरंत चालक को अपने साथी कर्मचारियों की सहायता से गाड़ी से बाहर निकाला।

    कार चालक की हालत को देखते हुए सीपीआर प्रणाली का उपयोग करते हुए उसकी छाती जोर-जोर से दबाई, जिससे कुछ समय बाद ही कार चालक के शरीर में कुछ चेतना आई। होश में आने के बाद एएसआई कृष्ण कुमार ने चालक को पानी पिलाया और आराम करने दिया, जिससे उसकी हालत स्थिर हो गई।

    परिजनों को बताई पूरी बात

    इसी दौरान चालक के मोबाइल पर उसके भाई का फोन आया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे सारी बात बताई। कुछ समय बाद ही उसका भाई पहुंच गया। चालक की पहचान मौजी वाला कुआं निवासी अजीत के रूप में हुई। उसके भाई ने इलाज खुद कराने की बात कहकर चालक को साथ ले गया।

    यह भी पढ़ें- मानेसर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर बने प्रवीन यादव और डिप्टी मेयर बनीं रीमा दीपक चौहान, जानें सबकुछ