Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा की हाईटेक सिटी की सड़कों का हाल तो देखिए... लोगों को रोज ऑफिस जाने में हो रही परेशानी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 65 कादरपुर रोड पर मानसून के बाद भी गड्ढों की समस्या बनी हुई है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क की मरम्मत का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है जिससे वाहन चालकों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। आगे विस्तार से पढ़िए।

    Hero Image
    मानसून बीता, सेक्टर 65 रोड पर गड्ढे और जलभराव। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर 65 कादरपुर रोड पर जगह-जगह बने गड्ढों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मानसून सीजन बीत चुका है, लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं। आसपास की सोसायटियों और दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को रोजाना इसी समस्या से जूझना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कादरपुर रोड के समीप स्थित सोसायटियों के लोग बताते हैं कि वर्षा में टूटी हुई सड़क पर पानी भर जाने से हालात और भी बिगड़ जाते हैं। जलभराव और सीवर लाइन की लीक होने से कई बार वाहन फिसल जाते हैं।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर ट्रैफिक भी भारी रहता है, जिसके कारण हादसों की आशंका हर समय बनी रहती है। लोगों का कहना है कि सड़क सुधार कार्य में देरी से परेशानी खत्म नहीं हो रही है। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत में और देरी न की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

    जीएमडीए के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ का कहना है कि मौसम साफ हाेने के बाद रोड रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। नए और पुराने गुरुग्राम में सड़कों के गड्ढे भरने के साथ ही सड़क निर्माण किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में मेट्रो कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती, राजीव चौक से होकर गुजरेगा कॉरिडोर

    हर दिन इसी रोड से ऑफिस जाना पड़ता है। गड्ढों के कारण बाइक फिसलने का डर बना रहता है। कई बार गिरकर लोग चोटिल भी हो चुके हैं। - राजीव

    सड़क पर जलभराव इतना हो जाता है कि गड्ढे दिखाई ही नहीं देते। वर्षा के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। प्रशासन को तुरंत मरम्मत का काम शुरू करना चाहिए। - सोहिल

    यह इलाका तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का हाल खराब है। गड्ढों वाली सड़क से बच्चों और बुजुर्गों को निकलना मुश्किल है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। - निम्या विश्वास