Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार मरीजों को इलाज के लिए दे रही आर्थिक मदद, जानें 'सरल' पोर्टल के जरिए आवेदन का प्रोसेस

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए आर्थिक मदद लेने की प्रक्रिया सरल हो गई है। अब परिवार पहचान पत्र के जरिये सरल पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी सहायता मिलेगी। इलाज खर्च का 25% मिलेगा जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपये है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता लेने की प्रक्रिया हुई सरल।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत इलाज के लिए वित्तीय सहायता की सुविधा सरल पोर्टल पर दी जा रही है। इससे यह प्रक्रिया और अधिक सरल एवं आसान हो गई है।

    उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आवेदक अपनी पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी मिलेगा लाभ

    योजना में किए गए बदलावों के तहत यदि कोई बीमारी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में कवर नहीं हो रही है, तो आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन करने पर इसे क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयर/एमसी  अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा। ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिशों के साथ उपायुक्त कार्यालय को भेजेंगे।

    तहसीलदार करेगा आवेदन करने वाले का वेरिफिकेशन

    उपायुक्त कार्यालय की ओर से संबंधित तहसीलदार को आवेदक की चल-अचल संपत्ति की वेरिफिकेशन और सिविल सर्जन को मेडिकल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजा जाएगा।

    इस पूरी प्रकिया में संपत्ति की वेरिफिकेशन के लिए चार दिन व सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े सत्यापन कार्य के लिए पांच दिन की समयसीमा निर्धारित की गई है।

    आर्थिक सहायता के रूप में इलाज खर्च का 25 प्रतिशत ही मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपये निर्धारित की गई है। आवेदक वित्त वर्ष में केवल एक बार ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है।

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में इस जगह पर ऑर्बिटल रेल का रेलवे स्टेशन बनाने की उठी मांग, किसानों से सौंपा ज्ञापन