Smart traffic lights से गुरुग्राम के 32 चौराहों को मिलेगी जाम से निजात, जानें कब पूरा हो जाएगा काम
गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जीएमडीए 31 जुलाई तक 32 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगा रही है जिनमें से 20 पर यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। इससे सेक्टर 81 से 95 तक ट्रैफिक सुगम हुआ है और व्यस्त चौराहों पर जाम से राहत मिली है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस परियोजना पर 7.46 करोड़ रुपये की लागत आई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी में Traffic System को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइट लगाई जा रही हैं।
गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) की ओर से सेक्टर 58 से 115 तक 32 प्रमुख चौराहों पर Smart Traffic Lights लगाने का कार्य चल रहा है। कार्य का 31 जुलाई तक पूरा हो जाना तय माना जा रहा है।
फिलहाल 20 चौराहों पर यह व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिससे वाहन चालकों को राहत महसूस हो रही है। सेक्टर 81 से 95 तक ट्रैफिक का बहाव अब पहले से कहीं अधिक नियंत्रित और सुगम हो गया है।
31 जुलाई तक 32 चौराहों पर लग जाएंगी Smart Traffic Lights
सेक्टर 86 स्थित सती चौक, रामपुरा चौक, मल्टीयूटिलिटी काॅरिडोर पर स्थित सेक्टर 84-86 चौक और सेक्टर 90 चौक जैसे व्यस्त इलाकों में Smart Traffic Lights लगने के बाद Traffic Jam से काफी राहत मिली है। खेड़की माजरा क्षेत्र के चौराहों पर भी ट्रैफिक लाइटें लगाई जा चुकी हैं।
जीएमडी के ट्रैफिक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता आरके मित्तल के अनुसार परियोजना को तय समयसीमा में पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 31 जुलाई तक सभी 32 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगा दी जाएंगी।
इन लाइटों के साथ चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक की Realtime Monitoring की जा सकेगी। इससे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी होगी।
7.46 करोड़ रुपये लागत से अब लगाई जा चुकी हैं स्मार्ट ट्रैफिक लाइट
पूरी परियोजना पर अब तक 7.46 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है। यह राशि ट्रैफिक लाइट्स की स्थापना, सिस्टम इंटीग्रेशन, और साफ्टवेयर पर खर्च हुई है।
स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम के तहत लाइटें रियल टाइम डेटा के अनुसार सिग्नल बदलती हैं, जिससे हर दिशा से आने वाले वाहनों को चौराहों को पार करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।
अधिकारियों का मानना है कि इस नई व्यवस्था से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।