Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: ट्रांसफार्मर जलने से 150 घरों में बिजली हुई गुल, लोगों में भारी आक्रोश

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:59 PM (IST)

    गुरुग्राम के पालम विहार में ट्रांसफार्मर जलने से 150 घरों में बिजली गुल हो गई। निवासियों का आरोप है कि पुरानी केबलों के कारण बार-बार खराबी आ रही है और निगम कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। लोगों का कहना है कि बिजली व्यवस्था खस्ताहाल है और अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। केबल बदलने का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    पालम विहार सी-2 ब्लाक में ट्रांसफार्मर जला, 150 घर रविवार रविवार रात से अंधेरे में

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में पालम विहार के सी-2 ब्लाक में रविवार रात नौ बजे अचानक ट्रांसफार्मर जलने से करीब 150 घरों की बिजली गुल हो गई। सोमवार दिनभर बिजली बहाल न होने से निवासियों में भारी आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली की पुरानी अंडरग्राउंड केबलें लगातार खराब हो रही हैं। जिसके कारण लगातार ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ रहे है। पिछले दो महीने में चार ट्रांसफार्मर बदलने पड़े।

    लोगों का कहना है कि बिजली व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। 15 दिन में ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ जाता है। बार-बार शिकायत करने के बाद बिजली निगम के अधिकारी मुश्किल से ट्रांसफार्मर बदलते हैं। ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने का मुख्य कारण जर्जर अंडरग्राउंड केबल है।

    निवासियों ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल काफी पुरानी हो चुकी है। उनमें बार-बार फाल्ट आते हैं। केवल बेहद खतरनाक स्थिति में है। उनके कारण फाल्ट तो आते ही हैं। कई जगह नंगी तारे होने के कारण लोगों के जान के लिए भी खतरा बनी हुई है। काफी दिनों से बिजली निगम के अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं कि अंडरग्राउंड केबल बदलने के लिए टेंडर कर रखे हैं।

    बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल हो जाना आम समस्या बन गई है। बिजली निगम के अधिकारियों से आग्रह है कि निवासियों की परेशानी को देखते हुए अंडरग्राउंड केबलों और पैनलों का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। - अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, पालम विहार सी-2 ब्लाक

    बीती रात फिर से ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ और सुबह तक बिजली बहाल नहीं हो पाई। 150 से अधिक घरों के लोग गर्मी और अंधेरे में परेशान रहे। बिजली निगम के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जनता परेशान है। - सुरेश गुप्ता, निवासी, पालम विहार सी-2 ब्लाक

    बिजली निगम के अधिकारी 24 घंटे बिजली देने का दावा करते हैं। हमारे क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने के कारण 24-24 घंटे बिजली गुल रहती है शिकायत करने पर बिजली निगम के अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। - भूतेश सिंह, निवासी, पालम विहार सी-2 ब्लाक

    पुरानी केबल होने के कारण उसमें फाल्ट आते हैं। उसके फाल्ट का असर ट्रांसफार्मर पर पड़ता है। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज तक बिजली निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। - संदीप लांबा, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, पालम विहार सी-2 ब्लाक

    केबलों और एलटी पैनल को बदलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य आदेश जारी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे पूरा करने में लगभग 180 दिन लगेंगे। - वीके अग्रवाल, मुख्य अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (दिल्ली जोन)