गुरुग्राम में विदेशी युवती की हत्या मामले में जल्द होगा खुलासा, युगांडा एंबेसी से संपर्क में पुलिस
गुरुग्राम में युगांडा की एक 23 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में पुलिस युगांडा दूतावास से संपर्क कर रही है। युवती का शव फ्लाईओवर के पास मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में देरी हो रही है क्योंकि दूतावास से किसी का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। युगांडा की युवती की हत्या के दूसरे दिन बाद भी उसके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका। गुरुग्राम पुलिस फिलहाल युगांडा दूतावास के अधिकारियों से बातचीत कर रही है। एंबेसी से किसी के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम कराकर उसे सौंपा जाएगा।
युगांडा के कंपाला शहर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की शनिवार रात गुरुग्राम में हत्या कर दी गई थी। उसका शव रविवार सुबह आइएमटीएम मानेसर चौक फ्लाईओवर के पास से अर्धनग्न अवस्था में लहूलुहान स्थिति में बरामद किया गया था।
उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों और खरोचों के निशान पाए गए थे। हालांकि, उसकी हत्या कैसे की गई, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। आशंका है कि दुष्कर्म करने के बाद किसी ने इसकी हत्या की या फिर फ्लाईओवर से नीचे शव को फेंका गया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को इसका पोस्टमॉर्टम कराया जाना था, लेकिन एंबेसी की तरफ से किसी अधिकारी या जिम्मेदारी व्यक्ति के न आने से पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव सौंपने की प्रक्रिया होती है, लेकिन सोमवार शाम पांच बजे तक इसके लिए इंतजार किया गया।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार फिलहाल युगांडा दूतावास से संपर्क जारी है। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा सकता है। इसके बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।