Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Wall Collapse: गुरुग्राम के बसई गांव में गिरी दीवार, तीन श्रमिक दबे; एक की हालत गंभीर

    By Vinay TrivediEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:12 AM (IST)

    गुरुग्राम के बसई गांव में सोमवार रात एक दीवार गिरने से तीन श्रमिक दब गए। दो श्रमिक खुद निकल आए, जबकि सुरेंद्र नामक मिस्त्री मलब ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बसई गांव में सोमवार रात एक दीवार अचानक ढह गई। दीवार के पास आराम कर रहे तीन श्रमिक इसके नीचे दब गए। गुरुग्राम पुलिस और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं। दीवार के नीचे फंसे दो श्रमिक लोगों की मदद से खुद बाहर निकल आए, लेकिन सुरेंद्र नाम का मिस्त्री निकल नहीं पाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीआरएफ ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे सुरेंद्र सिंह को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यहां पर दीवार के पास खोदाई का काम चल रहा था। काम खत्म करने के बाद मिस्त्री और श्रमिक वहीं पर आराम करने बैठ गए थे।

    इसी दौरान पास की दीवार ढह गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल मिस्त्री सुरेंद्र सिंह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। दीवार गिरने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। माना जा रहा है कि दीवार के पास खोदाई के कारण और निर्माण में लापरवाही से यह हादसा हुआ है।