हिसार में मोबाइल चोरी के शक में की थी युवक की हत्या, फिर रेलवे लाइन पर फेंका था शव; पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
हिसार में रेलवे पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी सुलझाई। दो बदमाशों ने मोबाइल चोरी के शक में एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और एक बाबा से पूछताछ के बाद आरोपियों का पता लगाया जिनमें से एक रोहतक और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

सुरेश सहारण, हिसार। दो बदमाशों ने मोबाइल चोरी करने के शक में तीन अगस्त की रात को युवक की पहले परने से दबा कर बाद में सिर में ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी थी। उसके शव को पुराना ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। इतना ही नहीं उसके हाथ बांध दिए थे। रस्सी से गर्दन को रेलवे लाइन के हुक से बांध दिया था।
राजकीय रेलवे पुलिस को हत्या करने वाले का सुराग लग गया है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस ने 15 दिन की मेहनत के बाद आखिरकार हत्या करने वालों का सुराग लगा लिया। अब जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। वारदात का खुलासा रेलवे स्टेशन पर रहने वाले एक बाबा ने किया है।
135 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, एक कैमरे में नजर आए आरोपित रेलवे थाना प्रभारी विनोद कुमार और उनकी टीम के सदस्यों ने वारदात के बाद रेलवे स्टेशन के 65 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके अलावा रेड स्कवेयर मार्केट के करीब 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। 15 दिन की जांच में रेलवे स्टेशन परिसर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में नजर आया कि वारदात वाले दिन अल सुबह करीब सवा तीन बजे दो संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन परिसर में एक बाबा से बातचीत कर रहे हैं।
पुलिस को दोनों युवक संदिग्ध लगे तो एक टीम उस बाबा के पास पहुंची जिस से युवक बातचीत कर रहे थे। एक ने रोहतक और दूसरे ने उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया था पूछताछ करने पर बाबा ने बताया कि दो युवकों में से एक रोहतक और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दोनों ट्रेन में इधर से उधर आते-जाते रहते हैं और मौका मिलने पर यात्रियों का सामान चोरी करते है। उस दिन दोनों युवक करीब तीन बजे लोहे वाले पुल की तरफ से शराब की बोतल लेकर आए थे और हम तीनों ने साथ बैठकर शराब पी थी।
जब दोनों युवकों को नशा हुआ तो बताया कि हम लुधियाना की तरफ से ट्रेन में तीन घंटे पहले आए थे। एक युवक ने हमारा मोबाइल चोरी कर लिया। शक के आधार पर रेलवे स्टेशन से उक्त युवक को परने से बांधकर रेलवे थाना में ले जा रहे थे। लेकिन थाने में न ले जाकर उसे पुराने ओवरब्रिज से आगे ले गए। वहां पर परने से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसके शव को रेलवे लाइन पर बांध दिया।
फिर सिर में ईंट से वार किए। साथ ही गर्दन को भी रेलवे लाइन की हुक से बांध दिया। युवकों को ये नहीं पता था कि उस रेलवे लाइन से ट्रेन नहीं गुजरती। दोनों युवकों का सुराग लगने पर अब रेलवे की टीमें रोहतक और उत्तर प्रदेश में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने शक के आधार पर रेलवे स्टेशन पर रहने वाले दो-तीन बाबा हिरासत में लिए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
साथ ही फुटेज के आधार पर आरोपितों के पोस्टर बनवाए जा रहे हैं। यह था मामला राजकीय रेलवे पुलिस को तीन अगस्त को रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला था। जांच के बाद मृतक युवक नेपाल का रहने वाला लग रहा था। वारदात के बाद रेलवे थाना प्रभारी विनोद कुमार व टीम सदस्यों ने वारदात स्थल का मुआयना किया था। साथ में डाग स्कवायड की टीम भी थी। पुलिस ने मृतक के पोस्टर भी सभी पुलिस थानों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चस्पा करवाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।