बहादुरगढ़ में कार पर लगी थी काली फिल्म, पुलिस और महिला के बीच हुई तीखी बहस
बहादुरगढ़ में गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी थी। विश्वकर्मा चौक के पास पुलिस टीम चेकिंग के दौरान गाड़ी रुकवा ली। जहां पुलिस ने कार को इंपाउंड करने के लिए कहा तो महिला ने हाई वाल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।

बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर एक गाड़ी में सवार युवक और उसके परिवार की महिला पुलिस से उलझ गए। गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी थी। पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो वह आनाकानी करने लगे। जिस दौरान पुलिस और महिला की तीखी बहस हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर डीएसपी भी पहुंचे। मामले में महिला पुलिस टीम को बुलाकर मामला निपटा लिया और आरोपितो पर कार्रवाई की गई।
युवक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की
दरअसल, दोपहर को कांग्रेसियों के प्रदर्शन को लेकर लाल चौक पर डीएसपी पवन कुमार पुलिस अमले के साथ मौजूद थे। उधर, रेलवे रोड से एक गाड़ी दिल्ली रोड की तरफ से आ रही थी। उसके शीशों पर ब्लैक फिल्म थी। विश्वकर्मा चौक के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो युवक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने भी कुछ संदिग्ध मानकर उसका पीछा गया और लाल चौक के पास रुकवाकर ली गई। जहां पुलिसकर्मियों ने चालक से गाड़ी के कागजात मांगे को वह आनाकानी करने लगा। तभी गाड़ी में बैठी महिला ने नीचे उतर कर पुलिस के साथ बहस करनी शुरू कर दी।
महिला ने लगाया पुलिस वालों पर आरोप
मामले की सूचना पाकर डीएसपी पवन कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन महिला और युवक पुलिसकर्मियों से बहस करते रहे। जब डीएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड करने की कोशिश की तो महिला ने चाबी ले ली और एक तरफ खड़ी हो गई। इस पर महिला पुलिस को बुलाया गया, लेकिन वह आनाकानी करती रही। तभी मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की टीम बुलाकर महिला से चाबी ली गई। हालांकि महिला और युवक ने पुलिसकर्मियों पर ही दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया।
डीएसपी के अनुसार
मामले में डीएसपी पवन कुमार का कहना है कि कानून सभी के लिए बराबर है। अगर यातायात नियमों का उल्लंघन होता है तो स्वाभाविक रूप से जो कार्रवाई बनती है, वह होगी ही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।