Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में आवारा कुत्तों का खौफ, हमले से एयरपोर्ट कर्मचारी घायल; अब तक तीन की मौत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:55 PM (IST)

    हिसार एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी को कुत्ते ने काट लिया जिससे वह घायल हो गया। घायल रामप्रसाद रनवे स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका टीकाकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 मामले कुत्ते के काटने के आ रहे हैं और जिले में डॉग बाइट से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

    Hero Image
    हरियाणा के हिसार में आवारा कुत्तों का खौफ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार एयरपोर्ट के एक कर्मचारी को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका टीकाकरण किया गया है। घायल रामप्रसाद ने बताया कि वह एयरपोर्ट पर रनवे स्टाफ के रूप में कार्यरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह 10 बजे कुत्ते ने उसकी दाएं हाथ की बाजू पर काट लिया। जिससे वह घायल हो गया। गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल में रोजाना 15 से 20 नए मामले डाग बाइट के आ रहे है। डाग बाइट से जिले में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।