वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, पुलिस ने काटे 43 हजार वाहनों के चालान
फतेहाबाद में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 45 प्रतिशत हेलमेट न लगवाने वालों के कटे चालान। एक साल में 43 हजार वाहनों के हुए चालान 2.63 करोड़ रुपये की वसूली।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। हर घर में एक से दो वाहन है। लेकिन अब नियमों से वाहन कोई नहीं चला रहा। यही कारण है कि पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से राजस्व में बढ़ोतरी भी हो रही है। वहीं नियम न मानने वाों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
पिछले साल की अपेक्षा इस बार हेलमेट के कम चालान कटे है। लोगों में जागरूकता आई है। अक्सर जिस वाहन चालक ने हेलमेट पहन रखा है उसे रोकती भी नहीं है। 45 प्रतिशत कम चालान हेलमेट के इस साल कटे है।
रोजाना 120 चालकों के हो रहे चालान
पुलिस हर दिन 120 चालकों के चालान ट्रैफिक पुलिस कर रही है। अप्रैल 2021 से लेकर मार्च 2022 तक जिले में 43 हजार चालान काटे गए है। इनमें से 2 करोड़ 63 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूली गई है। इस साल मार्च महीने में ही जिले में 3735 चालान काटकर 23 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूली गई है। जिले में गलत साइड वाहन चलाकर चालक सबसे ज्यादा नियम तोड़े जा रहे है। पिछले साल 4501 चालान काटे गए है। बिना सीट बेल्ट के ही जिले में 3782 चालान काटे गए है। दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट भी नहीं लगा रहे है। बिना हेल्मेट न लगाने पर 2048 चालान किए गए है।
इन फीसद पर डाले नजर
इस बार हेलमेट के कितने प्रतिशत कम कटे चालान : 45 प्रतिशत
इस बार कितने प्रतिशत वाहनों के अधिक कटे चालान : 10 प्रतिशत
अब जाने अब तक कितने वाहनों का हुआ चालान
नियम तोड़े 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक चालान
गलत साइड वाहन चलाना 4501
गलत साइड पार्किग करना 227
तूड़ी ट्रक 12
बिना सीट बेल्ट 3782
बिना हेल्मेट 2048
ओवरस्पीड 1025
शराब पीकर गाड़ी चलाना 135
लालबत्ती क्रास करना 11
फोन चलाते गाड़ी चलाना 286
लेजर लाइट 1263
स्मोकिंग 9
बिना नंबर प्लेट 633
बिना आरसी 547
बिना ड्राइविंग लाइसेंस 832
अंडर एज 81
बिना इंश्योरेंस 324
1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक कुल चालान : 43497
चालान से वसूली गई राशि : 2 करोड़ 63 लाख 49 हजार
मार्च 2022 में काटे गए चालान : 3735
ट्रैफिक पुलिस के पास गाड़ी : दो इंटरसेप्टर वाहन
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ये है जुर्माना राशि
ट्रैफिक नियम जुर्माना राशि
हेल्मेट 1000 रुपये
सीट बेल्ट 1000 रुपये
ओवर स्पीड 2000 रुपये
रेड लाइट जंप 5000 रुपये
प्रदूषण प्रमाण पत्र न होना 10000 रुपये
बीमा न होना 2000 रुपये
आरसी न होना 5000 रुपये
प्रेशर हार्न का इस्तेमाल 10000 रुपये
अंडर एज 15000 रुपये
नाबालिग बच्चों को न दे वाहन
सभी लोगों से अपील है कि नियमों का पालन करे। अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा। लोगों से अपील है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन हाथ में ना दे। ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन न करने वालों का चालान भी कर रही है।
-सुरेंद्र सिंह भोरिया, एसपी फतेहाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।