Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूलों में छात्रों का लर्निंग लेवल जानेंगे एक्सपर्ट, थर्ड पार्टी लेगी विद्यार्थियों का रैंडमली टेस्ट

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:19 PM (IST)

    हरियाणा में हिसार में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल अब बीएड पास विद्यार्थी गैर सरकारी संगठनों के विशेषज्ञ और जेबीटी जांचेंगे। 50 स्कूलों का चयन होगा जहां ऑनलाइन और ऑफलाइन टेस्ट लिए जाएंगे। पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाएँगे। उत्तर-पुस्तिकाएं पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय भेजी जाएंगी।

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों में छात्रों का लर्निंग लेवल जानेंगे एक्सपर्ट (स्कूली छात्रों की फाइल फोटो)

    चेतन वर्मा, हिसार। बीएड पास विद्यार्थी, गैर सरकारी संगठनों के विशेषज्ञ व जेबीटी अब सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल जांचेगी। खास बात है कि इसके लिए रेंडमली 50 सरकारी स्कूलों का चयन किया जाएगा। जिसमें उपरोक्त टीम पहले ऑनलाइन व फिर ऑफलाइन टेस्ट लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें विद्यार्थियों से उनकी बीती कक्षा के पाठ्यक्रमों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। ऑनलाइन में उपरोक्त टीम मोबाइल के जरिए विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल जांचेगी। जिसके बाद ऑफलाइन में विद्यार्थियों को उत्तर-पुस्तिका देकर उनकी लिखित परीक्षा भी ली जाएगी।

    जिसके बाद उत्तर-पुस्तिका डीपीसी कार्यालय के माध्यम से पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय में भेजे जाएंगे। जहां पर विशेषज्ञ ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से दिए टेस्ट का मूल्यांकन कर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी। जिससे जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का औसतन पढ़ाई का स्तर पता चल सकेगी।

    25 अगस्त के बाद शुरू होगा मूल्यांकन

    शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट आदेश दिए है कि 25 अगस्त के बाद थर्ड पार्टी स्कूलों में असेसमेंट टेस्ट शुरू हो जाएंगे। इसके लिए बीएड पास विद्यार्थियों, गैर सरकारी संगठनों व जेबीटी से संपर्क कर लिस्ट बनाई जा रही है।

    प्रति खंड में एक विशेष टीम बनेगी, जोकि रेंडमली स्कूलों का चयन कर वहां के विद्यार्थियों का थर्ड पार्टी असेसमेंट टेस्ट लेगी। शिक्षा विभाग ने इस प्रोजेक्ट में शामिल विशेषज्ञों को मेहताना देने का फैसला भी लिया है। जिसमें अधिकारियों की मानें तो प्रति विशेषज्ञ को 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना मिलेगा।

    हालांकि इस बार शिक्षा निदेशालय मेहनताना में बदलाव भी कर सकती है। लेकिन बदलाव को लेकर किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

    विद्यार्थियों को प्रैक्टिस शीट बांटकर करवाया था अभ्यास: बीती फरवरी माह में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रैक्टिस शीट बांटी गई थी।