Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar Fraud Cases: विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ 70 लाख की ठगी, 13 लोगों को बनाया निशाना

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 15 May 2023 07:25 AM (IST)

    Hisar Fraud Cases हरियाणा विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ 70 लाख की ठगी की गई है। सरकार की सख्ती के बावजूद एजेंट पढ़े लिखे बेरोजगारों खुलेआम आफिस खोलकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ 70 लाख की ठगी

    जागरण टीम, हिसार: हरियाणा में विदेश भेजने का सपना दिखा ठगी का धंधा जोरों पर चल रहा है। सरकार की सख्ती के बावजूद एजेंट पढ़े लिखे बेरोजगारों खुलेआम आफिस खोलकर ठगा जा रहा है। हरियाणा में एक नहीं, बल्कि कई गैंग एजेंट के रूप में सक्रिय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका, लंदन, कनाडा भेजने के नाम पर युवाओं को निशाना बना रहे हैं। हरियाणा में एक दिन में 13 मामले सामने आए हैं। उनसे एक करोड़ 70 लाख की ठगी की गई है। कैथल में एक दिन में पांच मामले सामने आए हैं।

    14 लाख रुपये की ठगी की गई

    इन युवाओं से करीब एक करोड़ 14 लाख रुपये की ठगी की गई है। पहले मामले में करोड़ा निवासी सुरता की शिकायत पर पूंडरी थाना में जींद के गांव थुआ निवासी रमेश, रोहित और अनिता के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपितों ने दो युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर 68 लाख 74 हजार रुपये की ठगी की।

    दूसरे मामले में अमेरिका भेजने के नाम पर सात लाख रुपये ठगी करने के मामले में रसीना गांव के प्रदीप कुमार की शिकायत पर पूंडरी थाना में आरोपित यमुनानगर के चांदपुर निवासी रोशन और गगन देव भारती के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

    तीसरे मामले में पुर्तगाल भेजने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ठगने के मामले में पूंडरी निवासी मीरा देवी की शिकायत पर आरोपित पूंडरी निवासी सुभाष सैनी, पूजा और गुड्डी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। चौथे मामले में आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये ठगी करने के मामले में जींद के धमतान साहिब निवासी दिलबाग सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में आरोपित कैथल निवासी यशपाल और निशा के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

    पांचवें मामले में वर्क वीजा पर आस्ट्रेलिया भेजने के बहाने बंदराणा गांव के बलकार सिंह के साथ 11 लाख रुपये ठगी करने के मामले में ढांड थाना में आरोपित पानीपत जिले के नारा गांव के अंकित के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

    हवलदार से 6.73 लाख रुपये ठगे

    सोनीपत में हवलदार के पद पर तैनात पानीपत के ग्वालड़ा गांव के मुकेश कुमार से भी ठगी हुई। बेटा साहिल कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। बेटे की दोस्ती सातवीं पातशाही गुरुद्वारा चक्रवर्ती मोहल्ला कुरुक्षेत्र के भवनेश ढींगड़ा उर्फ भवी के साथ हुई।

    भवी ने करोड़ों का कारोबार बताकर विदेश भेजने का झांसा दिया। भुवी ने 6 लाख 73 हजार 400 रुपये ले लिए। शक होने पर परिजनों ने एफआइआर, वीजा, टिकट की जांच करवाई तो फर्जी निकले। साहिल ने काल की तो उसने पिस्तौल के साथ फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दी। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

    भाई की शादी में जाना था विदेश, ठगे 36 लाख

    यमुनानगर के रादौर थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी भूपेंद्र कुमार व उसके परिवार से भी ठगी कर ली गई। ठगी का आरोप महाराष्ट्र के मुंबई के चांडीवाली निवासी पूरब जोगिंद्र ओभान पर लगा है। आरोपित ने 36 लाख रुपये लिए, लेकिन उनका वीजा नहीं लगवाया।

    अंबाला के युवक को अमेरिका भेजने का झांसा देकर भेजा अजरबैजान

    जालंधर के फिल्लौर निवासी सुरिंदर पाल व देशराज उर्फ बिट्टू निवासी गोरायां (जालंधर) ने अंबाला के बोह निवासी तरनजीत कुमार से सात लाख रुपये ठग लिए। तरनजीत के बेटे को अमेरिका भेजने की जगह अजरबैजान भेज दिया। अब आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहा है।

    करनाल के एजेंट ने चेन्नई के पांच लोगों को ठगा

    चेन्नई निवासी राजम के पास करनाल के मुगल कैनाल पर एजेंट का फोन आया था। कहा कि वह लोगों को कनाडा में भेजकर नौकरी दिलाने का काम करता है। वह कनाडा भेजने के नाम सात लाख लेगा। उसने व उसके चार रिश्तेदारों ने उसके खाते में पांच लाख रुपये जमा करवा दिए, लेकिन कनाडा नहीं भेजा गया। कोई नहीं मिला।