गुजवि के 581 स्टूडेंट्स को 155 प्रतिष्ठित कंपनियों में मिली नौकरी, कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दी बधाई
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने जून 2025 में समाप्त हुए सत्र में शानदार प्लेसमेंट दर्ज किया। 155 कंपनियों ने 581 विद्यार्थियों को नौकरी दी। करियर जाब फेयर 2025 में 200 से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिला। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 11.50 लाख का उच्चतम पैकेज दिया। इंफोसिस और काग्निजेंट जैसी कंपनियों ने भी छात्रों को नौकरी दी। इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ।

जागरण संवाददाता, हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने जून 2025 को समाप्त होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए शानदार प्लेसमेंट प्रदर्शन दर्ज किया है। जिसमें 18 विभिन्न पाठ्यक्रमों से 155 प्रतिष्ठित कंपनियों में कुल 581 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है।
यह सफलता अकादमिक उत्कृष्टता व उद्योग तत्परता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता में एक ओर महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने प्लेसमेंट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। कुलपति ने कहा कि हमारे विद्यार्थी कारपोरेट जगत में अपनी योग्यता साबित करना जारी रखते हैं।
गुजविप्रौवि विद्यार्थियों की प्रतिभा को पोषित करने और पेशेवर भूमिकाओं में उनके सफल प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुलसचिव डॉ विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक डॉ प्रताप सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि में प्रमुख योगदान करियर वर्ष जाब फेयर 2025 का रहा। जिसके माध्यम से 200 से अधिक विद्यार्थियों ने रोजगार के अवसर हासिल किए, जो विश्वविद्यालय और कारपोरेट क्षेत्र के बीच मजबूत सहयोग को दर्शाता है।
करियर वर्ष 2025 में विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइव में, गुजविप्रौवि के पूर्व विद्यार्थी भर्ती करने के लिए आए। यह इस बात का प्रमाण है कि गुजविप्रौवि के पास पूर्व विद्यार्थियों के संबंध का बहुत मजबूत नेटवर्क है। इस सत्र के दौरान 11.50 लाख वार्षिक उच्चतम पैकेज भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड द्वारा पेश किया गया था, जो गुजविप्रौवि में प्रतिभा पूल में शीर्ष स्तरीय कंपनियों के बढ़ते भरोसे को उजागर करता है।
शीर्ष भर्तीकतार्ओं में इंफोसिस द्वारा 101 विद्यार्थियों तथा काग्निजेंट द्वारा 11 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दी गई। साथ ही बोर्ड आफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तहत जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 35 विद्यार्थियों को समायोजित किया।
बीटेक और एमबीए विद्यार्थियों के लिए अंतिम सेमेस्टर इंटर्नशिप कार्यक्रम, एक गेम-चेंजर साबित हुआ है। इस वर्ष लगभग 180 विद्यार्थियों ने अंतिम सेमेस्टर के प्रशिक्षु के रूप में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की। यह कदम भर्तीकर्ताओं द्वारा तत्काल आनबोर्डिंग के उद्देश्य से अत्यधिक सराहा गया।
सहायक निदेशक डॉ आदित्य वीर सिंह ने कहा कि अन्य प्रसिद्ध व नियमित भर्ती भागीदारों में इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल, यूफ्लेक्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आइएसजीइसी, नागरो, ब्लिंकिट, स्विगी, जिंदल स्टेनलेस स्टील, वीडीओआइटी, एलटीआइमाइंडट्री और डब्ल्यूएनएस ग्लोबल शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।